टी.वी स्क्रीन पर आने वाले इस नंबर की क्या है सीक्रेट स्टोरी, जानिए!

जब से भारत में टेलीविजन डिजिटल हुआ है सेट टॉप बॉक्स के बिना देखना मुश्किल हो गया है। जब भी आप टी.वी पर कोई शो देखते हैं बार-बार एक नंबर स्क्रीन पर पॉपअप कर के सामने आ जाता है। इस नंबर को बार-बार इस स्क्रीन पर इसलिए दिखाया जाता है कि अगर कोई टीवी स्क्रीन को चोरी से रिकॉर्ड कर रहा हो तो यह नंबर भी उसके साथ रिकॉर्ड हो जाए। जिससे कि उस जगह को खोजने में काफी आसानी होती है। जहां से टीवी स्क्रीन को रिकॉर्ड किया गया है।
आज की भागती दौड़ती जिंदगी में हर कोई पैसा कमाने के लिए आसान तरीका अपना रहा है। इसीलिए कुछ लोग चलाकी से किसी और का वीडियो चुराकर पैसा कमाने से बाज नहीं आते ऐसे लोगों के लिए ही यह नंबर बार बार टी.वी स्क्रीन पर आता है। जब यह लोग टी.वी स्क्रीन को रिकॉर्ड कर रहे होते हैं तो यह नंबर भी साथ में रिकॉर्ड हो जाता है जिससे इस बात का बड़ी ही आसानी से पता लगाया जा सकता है कि इसको किस इलाके और किस घर की टीवी कनेक्शन से रिकॉर्ड किया गया है। आज तकनीकी क्षेत्र में इतना विस्तार हो चुका है कि अब लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसा कमाना आसान बिल्कुल भी नहीं रह गया है।