बिग बॉस कंटेस्टंट सपना चौधरी की माँ ने किये बड़े खुलासे, हैरान रह जायेंगे आप!

''सपना चौधरी'' ने सलमान खान के साथ डांस करते हुए टीवी शो बिग बॉस में एंट्री मारी थी। सपना को यूट्यूब की क्वीन माना जाता है. फेसबुक पर उनके 11 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है। सपना हरियाणवी लोकगीत रागनी गाने के लिए जानी जाती हैं, और साथ ही डांस करने के लिए मशहूर हैं। लेकिन यह पहला मौका है जब सपना उत्तर भारत छोड़ मुंबई गई है। लेकिन उनकी मां नहीं चाहती कि वह अकेली जाएं। एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत के दौरान सपना की मां नीलम चौधरी ने कहा, मैंने अपनी छोरी को कभी किसी स्टेज प्रोग्राम में अकेले जाने नहीं दिया, और यह तो 1 महीने से ज्यादा लंबा का चलेगा।
इससे पहले पिछली बार बिग बॉस का ऑफर मैंने ठुकरा दिया था। यह पहला मौका है कि वह कहीं अकेली मेरे बिना इतने दिनों तक रहेगी। सितंबर का महीना सपना चौधरी के जीवन के लिए खास है। सितंबर के महीने में ही सपना चौधरी पैदा हुई थी। पिछले साल इसी महीने की 4 तारीख को सपना ने खुदकुशी करने की कोशिश की थी, और इस साल इसी महीने में उन्होंने बिग बॉस का ऑफर मिला। 1 अक्टूबर से टीवी का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 शुरू हो चुका है। हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी भी बिग बॉस के घर में पहुंच चुकी है। सपना बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती हैं, उनके परिवार को लगता है कि बिग बॉस वो पहली सीढी है जिस पर सवार होकर सपना फिल्मी दुनिया में अपने जलवे बिखेर पाएंगी।