गोविंदा के पास बेटी टीना के लिए वक्त नहीं!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जहां अपने बच्चों को लॉन्च करने में जी-जान लगा देते हैं, वहीं गोविंदा की बेटी टीना आहूजा का कहना हैं कि उनके पिता के पास बेटी के लिए फिल्म बनाने का वक्त नहीं है और यह बात टीना को पसंद है। आहूजा ने अपने कॅरियर की शुरुआत 2015 में आई फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बैंड' के जरिए की थी, लेकिन फिल्म बॉक्स आॅफिस पर फ्लॉप साबित हुई।


एक इंटरव्यू में टीना ने कहा, "मैं नहीं चाहती कि पापा मुझे लॉन्च करें। मैं अच्छे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहती हूं, भले ही फिल्म में रोल 15 मिनट का क्यों न हो। मैं अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाना चाहती हूं, लेकिन खुद के दम पर।"

टीना ने आगे यह भी कहा कि उनके पिता फिल्में साइन करने में इतने बिजी हैं कि उनके लिए फिल्म का निर्माण नहीं कर पाएंगे। टीना कहती हैं, "मैं चाहती हूं कि वह मुझपर गर्व करें। डैड खुद की फिल्में साइन करने में इतने बिजी हैं कि मेरे लिए फिल्म प्रोड्यूस नहीं कर पाएंगे और मुझे यह बात पसंद है।"

उन्होंने उन अफवाहों का भी खंडन किया है, जिसमें ऐसा कहा गया कि वे सिर्फ अपने पिता के साथ ही काम करना चाहती हैं। टीना ने बताया कि उन्हें सिर्फ अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश है। पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि सलमान खान टीना को इंडस्ट्री में लॉन्च करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।