टीवी का रिमोट हुआ पुराना, अब खिलौने से भी चलेगी टीवी!

लोगों के साथ अक्सर ऐसा होता है कि जब टीवी देखते समय हम रिमोट को ऐसी किसी जगह रख देते हैं जहां जितना भी ढूंढो नहीं मिलता हैं। रिमोट को ढूंढने में इतना समय बर्बाद हो जाता है कि आपका पसंदीदा शो आ कर चला भी जाता है। लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अब ऐसी टेक्नोलॉजी आने वाली है जो किसी भी चीज को टीवी रिमोट में तब्दील कर देगी। लैनकैस्टर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी को इजात किया है। ये शोध आने वाले समय में टेक्नोलॉजी को एकदम बदल कर रख देगा।


ये नई टेक्नोलॉजी न केवल आपका काम आसान करेगी बल्कि रिमोट ढूंढने में बर्बाद होने वाले समय को भी बचाएगी। अब चाहे आपके बगल में चाय का कप पड़ा हो या बच्चे के खिलौने, आप किसी भी चीज को टीवी रिमोट में बदल सकते है। इस सिस्टम को मैचप्वॉइंट का नाम दिया गया है। ये कन्वेंशनल वेबकैम से काम करता है और वस्तुओं की बजाय गति को पहचान कर काम करता है। टीवी के सामने अपने हाथ को इधर-उधर घुमाने से आपके सामने कुछ ऑप्शन्स आएंगे जिनसे आप आवाज कम करना या चैनल चेंज करने जैसे काम कर सकते हैं।

इस नई टेक्नोलॉजी का इजात पीएचडी स्टूडेंट क्रिस्टोफर क्लार्क ने किया है। उन्होंने कहा कि इस यूजर-फ्रेंडली तकनीक के सहारे लोग बिना बैठे या अपनी कॉफी नीचे रखे टीवी का मजा ले सकते हैं। इतना ही नहीं, इस तकनीक के सहारे टीवी एक से ज्यादा इंसानों के मूवमेंट्स भी पढ़ सकता है।