खुशखबरी : बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए आई बंपर वैकेंसी, यहां करें आवेदन!


बिहार में बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबरी है। उनके के लिए सेना में भर्ती होने का अच्छा मौका है। देश सेवा का जज्बा रखने वाले उत्तर बिहार के युवा 11 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 24 नवंबर की मध्य रात्रि तक रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा। इसके लिए सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।

यह जानकारी रविवार को एआरओ के निदेशक कर्नल अमरजीत सिंह मल्लिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीं। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे स्वयं पर भरोसा रखें। दलालों के चंगुल में न फंसे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जांच में किसी भी परीक्षार्थी को फर्जी प्रमाणपत्र पाए जाएंगे तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

उत्तर बिहार के आठ जिले मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और दरभंगा के युवाओं के लिए मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में 10 से 21 दिसंबर तक सेना की बहाली प्रस्तावित है। पदों पर बहाली की अाधिकारिक घोषणा एआरओ की तरफ से जल्द कर दी जाएगी।