देखना चाहते हैं WWE का भारत में होने वाला लाइव इवेंट तो चुकाने होंगे इतने रूपए, यहां मिल रहा है टिकट!

अगर आप WWE के सच्चे फैन हैं तो इस बात से अच्छी तरफ से वाखिफ होंगे कि कंपनी भारत में अपना एक लाइव इवेंट कराने जा रही है और अब इस इवेंट की टिकटों की राशि भी सामने आ गयी है।


कुछ ऐसा रहेगा इवेंट
अगर बात करें इस लाइव इवेंट की तो यह इवेंट 8 और 9 दिसम्बर को कराया जाएगा। यह इवेंट नई दिल्ली के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में आयोजित कराया जाएगा। इस स्टेडियम में लगभग 14 हजार लोग एक साथ बैठ सकते हैं, इस नज़रिए से के लिए ये एक दम सही स्टेडियम लगता है। आपको बता दे कि इसी इवेंट को सफल बनाने के लिए ट्रिपल एच कुछ दिन पहले भारत आये हुए थे और फिलहाल जिंदर महल भारत के दौरे पर हैं ताकि इस इवेंट को कामयाब बनाया जा सके।

बड़े नाम करेंगे शिरकत
जैसा की हमने आपको बताया कि इस इवेंट को सफल बनाने के लिए WWE कोई कसर नहीं छोड़ रही, इसीलिए इस इवेंट में कई बड़े नाम नजर आयेंगे। जो रेसलर इस इवेंट में लड़ते हुए दिखेंगे उनमे शामिल हैं रोमन रेन्स, सेथ रोलिंस, डीन अम्ब्रोस, ब्रोन स्ट्रोमैन, शाशा बैंक, मिज़, मिज्तोरेज, जिंदर महल, सिंह ब्रदर्स, अलिक्सा ब्लिस आदि तमाम नाम जो इस इवेंट की शोभा बढ़ाते हुए दिखेंगे।

सचिन भी आयेंगे नजर
आपको जानकार ख़ुशी होगी कि इस लाइव इवेंट को भी अटेंड करेंगे। दरअसल, जिंदर महल खुद उन्हें इस इवेंट के लिए पर्सनली इनवाईट करके आये थे जिसके जवाब में मास्टर ब्लास्टर ने उन्हें शुक्रिया कहा और साथ ही साथ ये भी बताया कि वे 8 दिसम्बर को इस लाइव इवेंट में हिस्सा लेंगे।

टिकट राशि
अगर बात करें इस इवेंट की टिकटों की तो फैन्स इसकी टिकट्स bookmyshow.com से खरीद सकते हैं। टिकट्स की रेंज 3, 199 रूपए से लेकर 34, 999 रूपए तक है। ये टिकट बैठने के अनुसार अगल अलग रेंज में डाली गयी हैं मसलन सबसे आगे बैठने वाले को 34,999 चुकाने होंगे, वही पीछे बैठने वालो को 3,199 देने होंगे।