November 29, 2017

Online पैसे ट्रांसफर करते वक्त ध्यान में रखें ये बातें

आजकल अधिकतर लोग इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इस इंटरनेट बैंकिंग में खतरे भी कम नहीं हैं। तो चलिए दोस्तों आज इस आर्टिकल में जान लेते हैं कि हमें इंटरनेट बैंकिंग के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए?


आजकल अधिकतर लोग इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। कई लोग तो ऐसे भी होंगे जिन्हें याद ही नहीं होगा कि वे आखिरी बार कब अपने बैंक में गए थे, लेकिन इस इंटरनेट बैंकिंग में खतरे भी कम नहीं हैं। तो आइए जानते हैं इंटरनेट बैंकिंग के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें
बैंक से संबंधित काम के लिए गलती से भी पब्लिक या फ्री वाई-फाई का यूज ना करें। इसके अलावा फ्री वाई-फाई के यूज से किसी भी प्रकार का औनलाइन पेमेंट ना करें, क्योंकि अधिकतर फ्री वाई-फाई सिक्योर नहीं होते हैं और इन पर हैकर्स की कड़ी नजर रहती है।

कैसे करें पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर, जानिए
क्या है गूगल ड्राइव और कैसे करें इसे आसानी से इस्तेमाल?

वेबसाइट के यूआरएल में 'S' चेक करें
अगर आप किसी वेबसाइट पर लौगिन कर रहे हैं तो सबसे पहले उसका यूआरएल चेक करें। यूआरएल की शुरुआत 'https', से होनी चाहिए। इसमें 's' ही वेबसाइट के सिक्योर होने का सबूत है।

नियमित रूप से पासवर्ड चेंज करें
इंटरनेट बैंकिंग यूज करते हैं तो समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें, क्योंकि हो सकता है कि आपके फोन और लैपटॉप के जरिए आपको कोई ट्रैक कर रहा हो। पासवर्ड में नंबर, स्पेशल कैरेक्ट जरूर शामिल करें और पासवर्ड लंबा रखें। अलग-अलग बैंकों के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें।

ई-मेल के जरिए कभी भी साइन इन ना करें
कभी मेल पर आए किसी लिंक के जरिए इंटरनेट बैंकिंग के लिए साइन ना करें, क्योंकि अक्सर ई-मेल के जरिए लोगों को ठगा जाता है। कई बार ऐसे मेल आते हैं कि अपने अकाउंट को सिक्योर करने के लिए लौगिन करें, जबकि बैंक ऐसे मेल नहीं भेजते हैं। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से ही लाॅगिन करें।

ये भी पढ़े
इस तरीके से घर बैठे चंद मिनटों में बदलें अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

वेब से अपनी सोशल प्रोफाइल डिलीट कैसे करें?

किसके नाम पर रजिस्टर है आपका सिम कार्ड, ऐसे करें पता

ठीक हो जाएगा आपका खराब मेमोरी कार्ड, बस कीजिए यह काम


SHARE THIS
Abhishek Singh

Author:

I am a very simple, god fearing, caring, understanding, trustwrthy and kind hearted human being.