जानिए आत्माराम तुकाराम भिड़े की सैलरी के बारे में, एक दिन में कितने कमाते हैं आत्माराम?

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज भारतीय टीवी के क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक है। गोकुलधाम का एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिडे जिसने अपने नियम कायदों से टप्पू सेना और जेठालाल का जीना बेहाल कर दिया था उनका असली नाम मन्दार चंदवादकर है।


कुर्ते की कॉलर ऊंची करते हुए खुद का परिचय गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी के रूप में देने वाले आत्माराम तुकाराम भिड़े उर्फ मन्दार चंदवादकर का जन्म 27 जुलाई 1976 को मुंबई में हुआ। आपको जानकर हैरानी होगी कि सीरियल के आत्माराम तुकाराम भिडे इस शो में जितने कॉमेडियन दिखते हैं। असल जिंदगी में ये क्वालाइफाइड इंजीनियर हैं। क्या आप विश्ववास करेंगे कि ये प्राइमरी टीचर भी रह चुके हैं। आज हम बताएंगे कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने वाले आत्माराम तुकाराम भिड़े उर्फ मन्दार चंदवादकर अपने इस शो से कितनी कमाई करते हैं। आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभा रहे मन्दार चंदवादकर एक दिन का 30 हजार रुपए चार्ज करते हैं।