अगर आप भी करते हैं जिओ से व्यावसायिक कॉल तो हो जाइए सावधान!


जिओ अपने उन ग्राहकों को बड़ा झटका देने वाला है जिओ की फ्री कालिंग सेवा से अपनी व्यवसायिक दुकाने चला रहे हैं। अगर आप भी जिओ की फ्री कालिंग सेवा का प्रयोग अपने व्यावसायिक कार्यों में कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। रिलायंस जिओ उन ग्राहकों की सेवा ख़त्म करने या फ्री कालिंग की सेवा को सीमित (लिमिटेड) करने पर विचार कर रहा है जो जिओ के लगातार व्यावसायी या मार्केटिंग से जुड़ी कॉल्स करते आ रहे हैं।

साल 2016 में आये जिओ ने अभी तक करोड़ों ग्राहक बना लिए हैं लेकिन अब जिओ अपनी शर्तों के अनुसार चलने वाला है। जिओ अनलिमिटेड फ्री कालिंग के दुरप्रयोग पर नजर रखे हुए है। अगर आप भी फ्री कालिंग के नाम पर यह गलती करते आ रहे हैं तो बंद कर दें। एक रिपोर्ट की माने तो जिओ की ओर कहा जा रहा है कि अनलिमिटेड कॉलिंग के दुरुपयोग को देखते हुए फ्री अनलिमिटेड कॉल्स को लिमटेड किया जा सकता है। जिओ के लाँच होने के बाद से कंपनी अपने ग्राहकों को फ्री कालिंग दे रहा है लेकिन कुछ ग्राहकों ने फ्री कालिंग का नाजायज फायदा उठाना शुरू कर दिया है। जिओ की फ्री कालिंग से लगातार वह मार्केटिंग का काम कर रहे हैं, इस मार्केटिंग के काम में जिओ से दिन में दस से बारह घंटे तक बात करते हैं।

ऐसे में जिओ उन लोगों की सेवाओं को लिमिटेड या बंद करने पर विचार कर रहा जो लोग जिओ का दुरप्रयोग कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार जिओ ऐसे ग्राहकों की फ्री अनलिमिटेड कॉल्स को लिमिटेड या बंद कर सकता है, लिमिटेड कॉल्स में आपको दिन में 300 मिनट ही कालिंग के दिए जायेंगे।

जिओ की शर्तों के अनुसार जिओ आपको फ्री कालिंग सिर्फ निजी प्रयोग के लिए ही देता है, अगर आप इससे अपनी मार्केटिंग का काम करते हैं तो यह गलती आपको मंहगी पड़ सकती है। इस बारे में कंपनी ने साफ़ शब्दों में कहा है कि उसकी सर्विस का अगर दुरप्रयोग होता है तो फ्री अनलिमिटेड कॉल्स को लिमिटेड या तो आपकी फ्री सेवा को बंद भी कर सकती है। ऐसे में आपको सचेत हो जाना चाहिए साथ ही अपने जिओ से व्यावसायिक कॉल्स को कम या बंद कर देना चाहिए।