देश का सेवक बनने के बाद आज पहली बार वडनगर जाएंगे मोदी, बचपन में इसी जगह बेचा करते थे चाय!

पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। बता दें कि पीएम मोदी आज अपने घर वडनगर जाएंगे। कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी सुबह 9.40 बजे राजभवन से वडनगर के लिए निकलेंगे और करीब 10 बजे तक वडनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य में कई परियोनाओं की आधारशिला रखेंगे। बता दें कि पीएम बनने के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी अपने जन्मस्थान वाडनगर भी जाएंगे।

बता दें कि वडनगर वही रेलवे स्टेशन है जहां पीएम मोदी के पिता की चाय की दुकान थी, जहां मोदी चाय बेचा करते थे। पीएम मोदी अपने कुल देवता हाटकेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे और उसके बाद मोदी वडनगर रेलवे स्टेशन का भी दौरा कर सकते हैं।
द्वारिका में द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करने के साथ मोदी ने दौरा शुरू किया था, उसके बाद शनिवार को मोदी ने ओखा-बेट द्वारका पुल समेत कई योजनाओं का आधारशिला रखा। बता दें कि मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार वडनगर जाएंगे। यहां मोदी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। वह अपने गांव जहां उनका बचपन बीता है वहां नई बनी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को वडनगर के लोगों को समर्पित करेंगे। मोदी वडनगर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।