November 9, 2017

399 का रिचार्ज 99 रुपए में मिलेगा, ये कंपनी दे रही सबसे बड़ा कैशबैक

रिलायंस जियो ने ऑनलाइन वॉलेट कंपनी के साथ जियो के रिचार्ज पर मिलने वाले कैशबैक ऑफर की लिस्ट जारी की है। जिसके चलते यूजर्स को 399 रुपए के रिचार्ज पर 300 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है। दरअसल, जियो के धन
धना धन प्लान की वैलिडिटी आज (9 नवंबर) से खत्म होना शुरू हो गई हैं। यानी यूजर को जियो की सर्विस का फायदा लेने के लिए एक बार फिर रिचार्ज करना होगा। ऐसे में जियो 6 ऑनलाइन वॉलेट कंपनी के साथ कैशबैक ऑफर लेकर आई है। सभी कंपनियां नए और पुराने यूजर्स को कैशबैक ऑफर का फायदा देंगी। हालांकि, इसके लिए यूजर को जिया का कम से कम 399 रुपए वाला प्लान लेना होगा।








SHARE THIS
Abhishek Singh

Author:

I am a very simple, god fearing, caring, understanding, trustwrthy and kind hearted human being.