November 8, 2017

एक वक्त में सलमान को टक्कर देता था ये एक्टर, आज इस हालत में रहने को मजबूर

समय की चाल बड़ी ही अनोखी होती है वो किसी को कही से कही पहुंचा देती है और पता भी नही चलता और इसके उदाहरण हमें एक दो नही बल्कि लाखो मिल जाते है कोई फर्श से अर्श पर पहुँच जाता है तो कोई अर्श से फर्श पर और उनमे एक एक्टर का नाम ''मोहनीश बहल'' का भी आता है जो एक वक्त में बॉलीवुड का चमकता सितारा थे अगर आप पुराने जमाने के लोगो को देखेंगे जो फिलहाल 30 से 50 की उम्र के है तो वो खुदको उनका बड़ा फैन बतायेंगे।


बॉलीवुड के इन 5 सितारों को आता है प्लेन उड़ाना
भूखे पेट वक्त गुजारा, कोई बंद कमरे में रोता रहा, ऐसे बुरे दौर से गुजरे बॉलीवुड के बड़े सितारे

मोहनीश मुंबई से ही आते है और उनकी उम्र फिलहाल 56 वर्ष हो चली है वही उनकी शादी को भी 25 साल से ज्यादा हो चुके है लेकिन अब इन सबसे अलग वो फ़िल्मी दुनिया से बेहद ही दूर हो चुके है न जाने क्यों? पर वर्षो से ही वो किसी भी ख़ास फिल्म में नजर ही नही आये।

मोहनीश ने अपने करियर के दौरान कई बड़ी बड़ी हिट फिल्मे दी जिनमे हम साथ साथ है, हम आपके है कौन?, मैने प्यार किया, शोला और शबनम जैसी कई फिल्मे शामिल है जिन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते है वही उन्होंने कुछ तो लोग कहेंगे और शिवान्ज्नी जैसे टीवी शोज में भी काम करके अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाई है वो कभी हीरो से लेकर सपोर्टिव एक्टर और विलेन के रोल तक फिट बैठ जाते थे लेकिन समय के साथ ही साथ वो फ़िल्मी दुनिया से दूर होते चले गये।

मोहनीश मानते है कि फ़िल्मी दुनिया के उद्योग में इतना ज्यादा बदलाव आ गया है कि वो उन्हें दूर कर चुका है और वो भी एक्टिंग करना तो चाहते है लेकिन कर नही पा रहे है वही अब तो वो अपनी निजी जिन्दगी को भी ज्यादा वक्त देने लगे है क्योंकि अब वही वक्त है जब इंसान परिवार के साथ टाइम बिताना चाहता है।

ये भी पढें 
क्या आप जानते है बॉलीवुड के महान नेक दिल एक्टर के बारे में?

बॉलीवुड की ये फिल्में कम से कम आप 50 बार तो जरुर देखना चाहेंगे

सनी लियोन से जुड़ी कुछ खास रोचक बातें जिन्हें शायद आप नही जानते

बॉलीवुड के 6 स्टार्स जिन्होनें सगाई करने के बाद भी नहीं की शादी

SHARE THIS
Abhishek Singh

Author:

I am a very simple, god fearing, caring, understanding, trustwrthy and kind hearted human being.