सनी लियोन से जुड़ी कुछ खास रोचक बातें जिन्हें शायद आप नही जानते

''सनी लियोन'' ने अपनी पहली फिल्म के साथ ही बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। आपको बता दें कि "जिस्म 2" सनी लियोन की पहली फिल्म थी, इस फिल्म के बाद सनी लियोन ने भारतीयों का दिल जीत लिया। उस फिल्म से लेकर आज तक सनी लियोन
हमेशा अपने हॉट किरदार की वजह से चर्चा में रहती है। तो चलिए दोस्तों, इस आर्टिकल में जान लेते हैं सनी लियोन से जुड़ी कुछ रोचक बातें।



- आपको यह बात जानकर आश्चर्य होगा कि सनी लियोन भगवान को मानती हैं और उन्हें जब भी समय मिलता है वह अपने पति डेनियल के साथ मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर जाती है।

- सनी लियोन ज्यादातर अपने बोल्ड अवतार के लिए मानी जाती है। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इन्हें सिलाई करना बहुत पसंद है और उन्हें जब भी वक्त मिलता है यह सिलाई करती हैं।

- सनी लियोन अपने पति डेनियल को पहले पसंद नहीं करती थी लेकिन डेनियल सिर्फ सनी लियोन से शादी करना चाहते थे। एक बार डेनियल ने एक रात में सनी लियोन को 24 गुलाब गिफ्ट किए जिसकी वजह से वह इंप्रेस हो गई और डेनियल से शादी की।

- सनी लियोन आमिर खान को बहुत पसंद करती हैं यह उनके फेवरेट एक्टर है और सनी को जब भी समय मिलता है वह आमिर खान की फिल्मों को देखना पसंद करती हैं।

- सनी लियोन के नाम के आगे जो "लियोन" शब्द लगा है यह शब्द इनके नाम के आगे "बॉब ग़ुसिओन" ने जोड़ा है।

- सनी लियोन पहले एडल्ट फिल्मों में काम करना चाहती थी लेकिन इस चीज से उनके घरवाले सहमत नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद भी सनी लियोन ने ऐसी फिल्मों में काम किया था।

- डेनियल ने अंग्रेज होने के बावजूद भी सनी लियोन से पंजाबी रीति रिवाज के साथ शादी की है।

- सनी लियोन एथलीट भी रह चुकी है इन्होंने लड़कों के साथ हॉकी भी खेली है।

- सनी लियोन की मां भारतीय है और इनका जन्म हिमाचल के एक जिले "सिरमौर" के एक गांव में हुआ था। इस लिहाज से सनी लियोन भी आधी भारतीय है।

- सनी लियोन ने फिल्मों में काम करना शुरु करने से पहले एक बेकरी में भी काम किया है।

- जब सनी लियोन पैदा हुई तो उनका नाम “करनजीत कौर वोहरा” रखा गया था।

- सनी लियोन की पैदाइश कनाडा की एक पंजाबी फैमिली में 13 मई 1981 हुआ थी।