बॉलीवुड के 5 एक्टर्स, जिनको एक हिट के लिए चुकानी पड़ी बड़ी कीमत
फिल्म देखने के बाद हम कितनी आसानी से उसकी बुराई शुरू कर देते हैं। लेकिन एक बार भी ये नहीं सोचते कि फिल्म की कास्ट और क्रू ने कितनी मेहनत की होगी। अपने रोल की डिमांड पूरी करने के चक्कर में स्टार्स को मेंटल और फिजिकल प्रॉब्लम से भी गुजरना पड़ता है। जी हाँ, सही सुना आपने.. रणवीर सिंह से लेकर ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनको अपने कैरेक्टर को हिट करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं ये बॉलीवुड के 5 एक्टर्स।
रणदीप हुड्डा

वैसे तो रणदीप हुड्डा ने कई फ़िल्में की हैं, लेकिन आपको उनकी फिल्म 'सरबजीत' तो याद होगी न। हाँ, वही जिसमें ऐश्वर्या राय हैं। इस फिल्म में रणदीप ने पहले अपना वजन 94 किलो किया था। फिर उनको वीक बॉडी दिखानी थी, जिसके लिए मसल्स कम करना जरूरी था, उन्होंने 28 दिनों में 18 किलो वजन तो कम कर लिया था। लेकिन मसल्स कम करने में उनको काफी तकलीफ हो रही थी। रणदीप ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वजन कम करना आसान है, लेकिन मसल्स कम करना मुश्किल।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके नवाज ने फिल्म 'रमन-राघव 2.0' में साइको किलर का रोल किया था, जिसमें उनको काली पट्टी दिखती थी और वो उसपर दौड़ते हुए लोगों का खून कर देते थे। यही हाल उनका फिल्म में बाद भी रहा। उनको सही-गलत में कुछ फर्क नहीं पता चल रहा था। इस बारे में नवाज ने कहा था, 'इसको कहते हैं फिल्म आई और गई। लेकिन कैरेक्टर नहीं मरता है।'
➔ सुपरस्टार नहीं है फिर भी कमाया नाम और शोहरत
➔ ये हैं बॉलीवुड के सबसे सस्ते अभिनेता, फीस जानकर दंग रह जाओगे
मनोज वाजपेयी

'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' जैसे सुपरहिट फ़िल्में करने वाले एक्टर को भी फिल्म 'अलीगढ' के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। फिल्म में मनोज एक प्रोफेसर हैं, जो बाईसेक्सुअल है और जब इस बात का पता उनके कॉलेज में चलता है, तो उनको घर, सोसाइटी से निकाल दिया जाता है। इस बात पर मनोज का कहना था कि क्या बाईसेक्सुअल होना इतना बड़ा गुनाह है। इसी कारण से वो कई दिन तक सही से काम नहीं कर पा रहे थे।
वरुण धवन

सबको हंसाने वाले वरुण ने फिल्म 'बदलापुर' में रोने पर मजबूर कर दिया था। उन्होंने फिल्म में तो जान लगा दी। लेकिन खुद के प्यार का दिया बुझा दिया। वरुण ने बताया था कि वो अपने कैरेक्टर में इतना खो गए थे कि उनका ब्रेकअप तक हो गया था।
फरहान अख्तर

कैरेक्टर को हिट कराने की लिस्ट में इनका नाम भी आता है। फरहान ने फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के लिए दिन-रात मेहनत की। अपने लुक को पूरी तरह चेंज करके वह मिल्खा सिंह बन गए। हालांकि फिल्म की ओपनिंग अच्छी नहीं थी। लेकिन धीरे-धीरे फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी।
ये भी पढ़ें
बुरे वक़्त में इन चार सेलिब्रिटी दोस्तों ने छोड़ दिया था सलमान का साथ
फिल्म में बोला गया मोबाइल नंबर निकला असली, सुपरस्टार पर 50 लाख का मुकदमा
साऊथ के सुपरस्टार महेश बाबू के बारे में वो 10 बातें जो उनके हर जबरे फैन को जाननी चाहिए
हर तरह के किरदार का लुत्फ उठाना चाहते हैं टाइगर
रणदीप हुड्डा

वैसे तो रणदीप हुड्डा ने कई फ़िल्में की हैं, लेकिन आपको उनकी फिल्म 'सरबजीत' तो याद होगी न। हाँ, वही जिसमें ऐश्वर्या राय हैं। इस फिल्म में रणदीप ने पहले अपना वजन 94 किलो किया था। फिर उनको वीक बॉडी दिखानी थी, जिसके लिए मसल्स कम करना जरूरी था, उन्होंने 28 दिनों में 18 किलो वजन तो कम कर लिया था। लेकिन मसल्स कम करने में उनको काफी तकलीफ हो रही थी। रणदीप ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वजन कम करना आसान है, लेकिन मसल्स कम करना मुश्किल।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके नवाज ने फिल्म 'रमन-राघव 2.0' में साइको किलर का रोल किया था, जिसमें उनको काली पट्टी दिखती थी और वो उसपर दौड़ते हुए लोगों का खून कर देते थे। यही हाल उनका फिल्म में बाद भी रहा। उनको सही-गलत में कुछ फर्क नहीं पता चल रहा था। इस बारे में नवाज ने कहा था, 'इसको कहते हैं फिल्म आई और गई। लेकिन कैरेक्टर नहीं मरता है।'
➔ सुपरस्टार नहीं है फिर भी कमाया नाम और शोहरत
➔ ये हैं बॉलीवुड के सबसे सस्ते अभिनेता, फीस जानकर दंग रह जाओगे
मनोज वाजपेयी

'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' जैसे सुपरहिट फ़िल्में करने वाले एक्टर को भी फिल्म 'अलीगढ' के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। फिल्म में मनोज एक प्रोफेसर हैं, जो बाईसेक्सुअल है और जब इस बात का पता उनके कॉलेज में चलता है, तो उनको घर, सोसाइटी से निकाल दिया जाता है। इस बात पर मनोज का कहना था कि क्या बाईसेक्सुअल होना इतना बड़ा गुनाह है। इसी कारण से वो कई दिन तक सही से काम नहीं कर पा रहे थे।
वरुण धवन

सबको हंसाने वाले वरुण ने फिल्म 'बदलापुर' में रोने पर मजबूर कर दिया था। उन्होंने फिल्म में तो जान लगा दी। लेकिन खुद के प्यार का दिया बुझा दिया। वरुण ने बताया था कि वो अपने कैरेक्टर में इतना खो गए थे कि उनका ब्रेकअप तक हो गया था।
फरहान अख्तर

कैरेक्टर को हिट कराने की लिस्ट में इनका नाम भी आता है। फरहान ने फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के लिए दिन-रात मेहनत की। अपने लुक को पूरी तरह चेंज करके वह मिल्खा सिंह बन गए। हालांकि फिल्म की ओपनिंग अच्छी नहीं थी। लेकिन धीरे-धीरे फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी।
ये भी पढ़ें
बुरे वक़्त में इन चार सेलिब्रिटी दोस्तों ने छोड़ दिया था सलमान का साथ
फिल्म में बोला गया मोबाइल नंबर निकला असली, सुपरस्टार पर 50 लाख का मुकदमा
साऊथ के सुपरस्टार महेश बाबू के बारे में वो 10 बातें जो उनके हर जबरे फैन को जाननी चाहिए
हर तरह के किरदार का लुत्फ उठाना चाहते हैं टाइगर
Post a Comment