TRENDING

बुरे वक़्त में इन चार सेलिब्रिटी दोस्तों ने छोड़ दिया था सलमान का साथ

सलमान आज बॉलीवुड के काफी बड़े स्टार हैं जिनकी हर फिल्म ब्लॉकबस्टर ही साबित होती है। सलमान खान आज भले ही कितने बड़े स्टार हों लेकिन उनका भी एक बुरा वक़्त था जो उनकी फिल्म वांटेड ने खत्म किया था। न सिर्फ उनकी फिल्में फ्लॉप हो रहीं थीं बल्कि उन पर चल रहे केस से भी काफी परेशान थे। सबका साथ देने वाले वाले सलमान का भी बुरे वक़्त में साथ छोड़ दिया था उनके अपने दोस्तों ने। तो आईये जानते हैं कौन थे वो लोग जिन्होंने सलमान का बुरे वक़्त में साथ छोड़ दिया था।

कटरीना कैफ


सलमान ने कटरीना कैफ के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोले जिस वक़्त वह खुद भी फ्लॉप चल रहे थे। उस समय दोनों का रिलेशनशिप भी खूब चला लेकिन कटरीना ने उनका साथ छोड़ दिया और रणवीर के साथ रहने लगीं। लेकिन सलमान ने अपनी दोस्ती नहीं तोड़ी और अब जब कटरीना को पिछले 5 साल से सिर्फ फ्लॉप मिलने के बाद टाइगर ज़िंदा है के जरिये फिरसे उनका करियर बना रहे हैं।

बॉलीवुड के 5 एक्टर्स, जिनको एक हिट के लिए चुकानी पड़ी बड़ी कीमत
भूखे पेट वक्त गुजारा, कोई बंद कमरे में रोता रहा, ऐसे बुरे दौर से गुजरे बॉलीवुड के बड़े सितारे

ऐश्वर्या राय


ऐसा माना जाता है कि सलमान के साथ ऐश्वर्या का ब्रेक अप हो जाने के बाद से ही सलमान का बुरा वक़्त शुरू हो गया था। उनके ऊपर चल रहे केस फिल्म फ्लॉप होने के अलावा उनकी ज़िंदगी में विवेक ओबेरॉय भी आ गए जिनसे सलमान काफी परेशान हुए। तब से अब तक सलमान और ऐश्वर्या को साथ नहीं देखा गया है।

संजय लीला बंसाली


संजय लीला बंसाली आज भले ही कितने बड़े डायरेक्टर हों लेकिन उनका करियर भी सलमान खान ने बनाया था। फिल्म दिल दे चुके सनम से सलमान ने ही संजय लीला बंसाली का बॉलीवुड डेब्यूट कराया था। जब सलमान फ्लॉप चल रहे थे तब वह एक अच्छी स्क्रिप्ट लेकर ए जिसे वह संजय लीला बंसाली के साथ बनाना चाहते थे लेकिन संजय लीला बंसाली वह स्क्रिप्ट लेकर हृतिक रोशन के पास चले गए। तब से सलमान लाभ संजय लीला बंसाली के साथ नज़र नहीं आये हैं।

शाहरुख़ खान


शाहरुख़ खान और सलमान खान की दोस्ती सब ने पसन्द की थी फिल्म करन अर्जुन ने और शाहरुख़ और सलमान काफी अच्छे दोस्त भी बन गए थे। लेकिन सलमान का वक़्त इतना बुरा आया की उनका सबसे अच्छा दोस्त भी उनका दुश्मन बन गया लेकिन अब सलमान के हिट होने के बाद दोनों में दुबारा से अच्छी दोस्ती हो चुकी है।

ये भी पढें
बॉलीवुड से आजकल कहां गायब है जाॅन अब्राहम? क्या फिल्में नहीं मिल रही?

बॉलीवुड के 6 स्टार्स जिन्होनें सगाई करने के बाद भी नहीं की शादी

अपने से 10 साल बड़े सैफ से शादी करने के लिए करीना ने रखी थी ये शर्त

कुमार सानू के वो 5 मशहूर गाने जिनके लिए लगातार पांच साल तक जीता फिल्मफेयर अवार्ड