टिप में दी इतनी बड़ी रकम जिसके बारें में जानकर हर कोई है हैरान

आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारें में बताने को जा रहे है जिसके सम्बन्ध में जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, नॉर्दन आयरलैंड के पोर्टाडाउन में एक भारतीय शेफ की मेजबानी से मेहमान इतना खुश हुए कि उन्होंने उसे 1000 पाउंड (करीब 82000 रुपए) की टिप दे दी। मेहमानों ने जो खाया-पिया उसका बिल सिर्फ 79 पाउंड (करीब 6543 रुपए) बना था। पोर्टाडाउन के कार्लेटन में इंडियन ट्री रेस्टॉरेंट में एक बिजनेसमैन परिवार के 4 लोगों के साथ डिनर के लिए आया था। उनके खाने का बिल 79 पाउंड बना।
➔ देखिये दुनिया के सबसे मजेदार फोटो क्लिक्स
➔ ये है मानव कैल्कुलेटर, 14 साल की उम्र बन गए यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर
पेमेंट करते वक्त बिजनेसमैन ने कहा कि वह रेस्टोरेंट की कुकिंग और सर्विस से बहुत खुश है, इसलिए बिल में बतौर गिफ्ट 1000 पाउंड और जोड़ना चाहता है। रेस्टोरेंट की डायरेक्टर लूना एकुश के मुताबिक, हम कुछ समझ पाते इससे पहले ही उन्होंने कार्ड स्वाइप मशीन हाथ में ली और 1000 पाउंड का पेमेंट कर दिया। इसके बाद बोले अब मुझे खाने का बिल चुकाना है। लूना के मुताबिक, इतना भारी टिप देने वाले बिजनेसमैन पोर्टाडाउन के ही रहने वाले हैं, लेकिन बिजनेस के सिलसिले में विदेश में रहने लगे हैं।
ये भी पढें
आखिर ऐसा क्या है कि क्यों कोई हवाई जहाज तिब्बत के ऊपर से नहीं गुजरता
मंदिर के आगे भीख मांगने को मजबूर हुआ रुसी नागरिक जाने क्यों?
'हिंदी' के वो शब्द जिन्हें सारी दुनिया ने मान्यता दी
गरीब किसान के 60 हजार रूपए खा गयी बकरी, उसके बाद किसान ने जो किया वो हम सबकी आंखें खोल देगा
Post a Comment