October 25, 2017

देखिये दुनिया के सबसे मजेदार फोटो क्लिक्स!

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है परफेक्ट क्लिक्स के बारे में। आपके आसपास हर पल कोई न कोई ऐसी घटना जरूर होती है जिसे हम देख नहीं पाते है, मगर कई बार ये घटनाये फोटो क्लिक करते समय हमारे फोटो में
आ जाती है और फोटो एक दम परफेक्ट दिखता है। कुछ ऐसे ही पिक्चर्स है जो लोगो द्वारा क्लिक किये गए है, मगर वह सामान्य से असामान्य बन गए है।



ऊपर वाले फोटो में एक लड़का-लड़की जा रहे है, मगर पीछे दिवार पर उनकी परछाई ऐसी बन गयी कि मानो वो एक दूसरे के पास आ रहे है।

जब पुलिस ने बाइक सवार के सामने जोड़ लिए हाथ...
➤ मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी आपको हैरत में डाल देगी, जाने कितनी सैलरी पाते है ड्राइवर!

इस फोटो में समुन्द्र तट पर यह लड़की खड़ी है मगर फोटो में ऐसा लग रहा है जैसे लड़की का केवल कमर से ऊपर वाला भाग ही है।

इस फोटो में यह आदमी केवल नीचे देख रहा है मगर फोटो में ऐसा लग रहा है जैसे उसके मुँह से रेत निकल रही हो।

इस फोटो में आपको ऐसा लग रहा होगा कि लड़की ने लड़के को उठाया हुआ है मगर असल में लड़के ने लड़की को उठाया हुआ है।

फोटो में महिला लकड़ी के तख्ते पर खड़ी होकर अपनी स्पीच दे रही है मगर आपको ऐसा लग रहा होगा कि यह तख्ते समेत हवा में उड़ रही है। असल में तख्ता रेत पर ही है बस पीछे से झंडे कि छाया ऐसी जगह पड़ रही कि आपको लग रहा होगा कि यह तख्ते की छाया है मतलब तख्ता हवा में तैर रहा है।

SHARE THIS
Abhishek Singh

Author:

I am a very simple, god fearing, caring, understanding, trustwrthy and kind hearted human being.