Blogging Tips For Beginners In Hindi - आप भी बना सकते है अपना ब्लॉग
What Is Blogging ?
Blog या Website में ज्यादा फर्क नहीं होता। जब हम नियमित रूप से अपने विचारों या सूचनाओं को वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते है तो इस प्रक्रिया को Blogging कहते है और उस वेबसाइट को Blog कह सकते है। आज जिन्दगी ऑनलाइन हो गयी है। आज करीब करीब 100 करोड़ से भी ज्यादा वेबसाइट एंव ब्लॉग मौजूद है। सीधे शब्दों में ब्लॉग अपनी आवाज को पूरी दुनिया तक पहुँचाने का एक मंच है। व्यापारी, लेखक, कवि, पत्रकार, संगीतकार, खिलाड़ी, शिक्षक, डॉक्टर, कर्मचारी, विद्यार्थी या फिर चाहे कोई भी व्यक्ति हो जो दुनिया से जुड़ना चाहता है वो अपना Blog या Website सकता है और अपने विचारों को दुनिया तक पहुंचा सकता है।

उदाहरण के लिए अगर किसी का होटल का व्यवसाय है तो वह अपने होटल की वेबसाइट बना सकता है। जिसमें वह अपने होटल के बारे में जानकारी दे सकता है और ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी प्रदान कर सकता है।
इसी तरह कोई कवि या लेखक अपना ब्लॉग बनाकर अपने विचार या कविताएँ हजारों-लाखों तक पहुंचा सकता है या फिर कोई शिक्षक ब्लॉग बनाकर उस पर Useful Tips, Study Tips, Notes एंव अच्छी सामग्री प्रकाशित कर सकता है।
Blogging is Incredible - ब्लॉगिंग शानदार है
ब्लॉग्गिंग अपने आप एक शानदार क्षेत्र है। इसके माध्यम से न केवल हम दूसरों की मदद करते है बल्कि इसके द्वारा हम खुद की भी मदद करते है। उदाहरण के लिए जब मैं अपने इस ब्लॉग के लिए कोई भी नया लेख लिखने का सोचता हूँ तो उस बारे में इन्टरनेट हर जगह Research करता हूँ और पूरी जानकारी जुटा लेने के बाद ही कुछ लिखता हूँ। इससे मुझे हर रोज नई-नई जानकारी प्राप्त होती है जो मेरे रोजमर्रा के जीवन में बहुत काम आती है। अगर मैं कोई प्रेरणादायक कहानी लिखता हूँ तो इसका प्रभाव सबसे पहले मुझ पर पड़ता है और उसके बाद यह कहानी दूसरे लोगों के जीवन को प्रभावित करती है। Blogging से आत्म-संतुष्टि मिलती है क्योंकि हम लोगों की मदद करने के साथ साथ वो काम कर रहे होते है जो हमें पसंद है।
Make Money From Blog - ब्लॉग से कमाई
Blog की Income विजिटर की संख्या पर निर्भर करती है। आज Blogging एक करियर के रूप में उभर रहा है और ऐसे कई ब्लॉगर है जो अपने ब्लॉग से हर महीने लाखों रूपये कमा रहें है। ब्लॉग की मुख्य कमाई विज्ञापनों से होती है और गूगल एडसेंस कमाई का सबसे बेहतरीन तरीका है। गूगल एडसेंस में अकाउंट बनाकर गूगल एडसेन्स के कोड अपने ब्लॉग पर लगा सकते है जिससे विज्ञापन प्रदर्शित होने लग जाते है। उसके बाद जब भी कोई विजिटर उस विज्ञापन पर क्लिक करता है तो हर क्लिक पर 0.03$ से लेकर 100+$ तक मिलते है जो कि वेबसाइट की Quality, Location of Visitor, Keywords आदि विभिन्न बातों पर निर्भर करता है।
➔ Make Money Online 10 Tips / 10 उपाय ऑनलाइन पैसा कमाने के
➔ Blog के लिए Post लिखने का Idea कहाँ से लाये ?
Blog In Hindi - हिंदी में ब्लॉग बनाइये
अगर आप हिंदी में ब्लॉग शुरू करते है तो यह सोने पे सुहागा है क्योंकि इससे हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी जो कि इन्टरनेट पर पिछड़ चुकी है को बढ़ावा मिलेगा। आज इन्टरनेट पर सब कुछ उपलब्ध है लेकिन वो सब हिंदी में नहीं है। अगर आप English में कोई ब्लॉग बनाते है तो आपका ब्लॉग तभी सफल होगा जब आप कुछ ऐसा लिखते है जो सबसे बेहतर है क्योकि English में पहले से ही हजारों Blog एंव Websites उपलब्ध है। लेकिन अगर आप हिंदी में कोई ब्लॉग बनाते है तो इसके सफल होने के ज्यादा Chance है क्योंकि हिंदी में बहुत कम Quality Blogs है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे आप राष्ट्रभाषा हिंदी के उत्थान के लिए कार्य करने लगेंगे क्योंकि आज इन्टरनेट पर हिंदी पिछड़ चुकी है।
अब तो Google Adsense (जो कि ब्लॉग से कमाई का सबसे अच्छा साधन माना जाता है) भी हिंदी को सपोर्ट करता है जिससे कि हिंदी Bloggers भी अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते है। पूरे विश्व में 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग हिंदी बोलते है और उसमें से केवल 10-20% लोग ही इन्टरनेट का प्रयोग कर रहे है। लेकिन आने वाले 3 वर्षों में इसकी संख्या दो गुनी हो जाएगी इसलिए इन्टरनेट पर हिंदी में ब्लॉग का भविष्य सुनहरा है।
Anyone Can Start A Blog - कोई भी ब्लॉग बना सकता है
Blog बनाने के लिए जरूरी नहीं कि आपको प्रोग्रामिंग आती हो या फिर आपने Computer Science की पढाई की हो| अगर आपको कंप्यूटर एंव इन्टरनेट के बारे में Basic Knowledge है तो आप अपना ब्लॉग बना सकते है। क्योंकि Blogging के लिए Wordpress जैसे शानदार Platform मौजूद है जिससे एक सामान्य व्यक्ति भी अपना ब्लॉग बना सकता है।
Blogging Requires Hard work - कड़ी मेहनत
ब्लॉग बनाने के 6-8 महीने तक आप इससे कमाई की अपेक्षा नहीं कर सकते। ब्लॉग्गिंग एक फलदार पेड़ की तरह है जिसमें फल 1-2 वर्ष बाद ही लगते है, लेकिन इस ब्लॉग रूप पेड़ को हर रोज एक छोटे बच्चे की तरह पालना पड़ता है। ब्लॉगिंग के लिए हर रोज कुछ नया सीखना पड़ता है तथा मेहनत करनी पड़ती है। ज्यादातर नए bloggers फेल हो जाते है क्योंकि वे ब्लॉग्गिंग के नियमों का पालन नहीं करते और कुछ नया सिखने की कोशिश नहीं करते। जिस तरह किसी कंपनी में जॉब करने पर मेहनत करनी पड़ती है उसी तरह ब्लॉग को सफल बनाने हेतु मेहनत बहुत जरूरी है। लेकिन कम्पनी में जॉब करने पर हम कंपनी के लिए काम करते है लेकिन ब्लॉग्गिंग में हम खुद के लिए काम करते है इसलिए हमें आत्मसंतुष्टि मिलती है।
कई लोग यह सोचकर Blog बनाते है कि वे Internet से लेख कॉपी करके अपने ब्लॉग पर लगा लेंगे और इसी कारण उनका ब्लॉग सफल नहीं हो पाता। अपने ब्लॉग पर कॉपी की हुई सामग्री प्रकाशित करना, ब्लॉग्गिंग में असफल होने की पहली सीढी है। अगर आप अपने ब्लॉग पर एक भी ऐसा लेख प्रकाशित करते है जो किसी और ब्लॉग से कॉपी किया हुआ है तो सर्च इंजन आपके पूरे ब्लॉग की पेज रैंक घटा देते है और आपका ब्लॉग पिछड़ जाता है। इसलिए ब्लॉग तभी बनाना चाहिए अगर आप अपने शानदार लेखों के माध्यम से लोगों की समस्याएँ सुलझा सकते है और उपयोगी जानकारी दे सकते है।
Most Important Blogging Tips - सबसे जरूरी बात
ब्लॉग बनाने के लिए जरूरी नहीं की आपको Computer Science आये लेकिन Blogging में कुछ भी करने से पहले उस बारे में Internet पर आवश्यक जानकारी जुटा लेनी चाहिए अन्यथा लेने के देने पड़ सकते है। Internet पर Blogging के बारे में लाखों वेबसाइट एंव Help Forum उपलब्ध है, इसलिए आप इन्टरनेट पर सर्च करके कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है या किसी भी समस्या का हल निकाल सकते है। लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग पर कुछ भी बिना जानकारी के करते है तो कोई भी तकनीकी समस्या आ सकती है जिससे आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है।
ये भी पढें
ऐसे पाएं अपने फेसबुक पोस्ट पर धनाधन लाइक्स
नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहें हैं तो इन बातों का ख्याल जरूर रखें
इन 5 बातों को अपनाकर स्मार्टफोन को Damage होने से बचाये
इन टिप्स की मदद से और बेहतर होगी फोन में इंटरनेट की स्पीड
Blog या Website में ज्यादा फर्क नहीं होता। जब हम नियमित रूप से अपने विचारों या सूचनाओं को वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते है तो इस प्रक्रिया को Blogging कहते है और उस वेबसाइट को Blog कह सकते है। आज जिन्दगी ऑनलाइन हो गयी है। आज करीब करीब 100 करोड़ से भी ज्यादा वेबसाइट एंव ब्लॉग मौजूद है। सीधे शब्दों में ब्लॉग अपनी आवाज को पूरी दुनिया तक पहुँचाने का एक मंच है। व्यापारी, लेखक, कवि, पत्रकार, संगीतकार, खिलाड़ी, शिक्षक, डॉक्टर, कर्मचारी, विद्यार्थी या फिर चाहे कोई भी व्यक्ति हो जो दुनिया से जुड़ना चाहता है वो अपना Blog या Website सकता है और अपने विचारों को दुनिया तक पहुंचा सकता है।

उदाहरण के लिए अगर किसी का होटल का व्यवसाय है तो वह अपने होटल की वेबसाइट बना सकता है। जिसमें वह अपने होटल के बारे में जानकारी दे सकता है और ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी प्रदान कर सकता है।
इसी तरह कोई कवि या लेखक अपना ब्लॉग बनाकर अपने विचार या कविताएँ हजारों-लाखों तक पहुंचा सकता है या फिर कोई शिक्षक ब्लॉग बनाकर उस पर Useful Tips, Study Tips, Notes एंव अच्छी सामग्री प्रकाशित कर सकता है।
Blogging is Incredible - ब्लॉगिंग शानदार है
ब्लॉग्गिंग अपने आप एक शानदार क्षेत्र है। इसके माध्यम से न केवल हम दूसरों की मदद करते है बल्कि इसके द्वारा हम खुद की भी मदद करते है। उदाहरण के लिए जब मैं अपने इस ब्लॉग के लिए कोई भी नया लेख लिखने का सोचता हूँ तो उस बारे में इन्टरनेट हर जगह Research करता हूँ और पूरी जानकारी जुटा लेने के बाद ही कुछ लिखता हूँ। इससे मुझे हर रोज नई-नई जानकारी प्राप्त होती है जो मेरे रोजमर्रा के जीवन में बहुत काम आती है। अगर मैं कोई प्रेरणादायक कहानी लिखता हूँ तो इसका प्रभाव सबसे पहले मुझ पर पड़ता है और उसके बाद यह कहानी दूसरे लोगों के जीवन को प्रभावित करती है। Blogging से आत्म-संतुष्टि मिलती है क्योंकि हम लोगों की मदद करने के साथ साथ वो काम कर रहे होते है जो हमें पसंद है।
Make Money From Blog - ब्लॉग से कमाई
Blog की Income विजिटर की संख्या पर निर्भर करती है। आज Blogging एक करियर के रूप में उभर रहा है और ऐसे कई ब्लॉगर है जो अपने ब्लॉग से हर महीने लाखों रूपये कमा रहें है। ब्लॉग की मुख्य कमाई विज्ञापनों से होती है और गूगल एडसेंस कमाई का सबसे बेहतरीन तरीका है। गूगल एडसेंस में अकाउंट बनाकर गूगल एडसेन्स के कोड अपने ब्लॉग पर लगा सकते है जिससे विज्ञापन प्रदर्शित होने लग जाते है। उसके बाद जब भी कोई विजिटर उस विज्ञापन पर क्लिक करता है तो हर क्लिक पर 0.03$ से लेकर 100+$ तक मिलते है जो कि वेबसाइट की Quality, Location of Visitor, Keywords आदि विभिन्न बातों पर निर्भर करता है।
➔ Make Money Online 10 Tips / 10 उपाय ऑनलाइन पैसा कमाने के
➔ Blog के लिए Post लिखने का Idea कहाँ से लाये ?
Blog In Hindi - हिंदी में ब्लॉग बनाइये
अगर आप हिंदी में ब्लॉग शुरू करते है तो यह सोने पे सुहागा है क्योंकि इससे हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी जो कि इन्टरनेट पर पिछड़ चुकी है को बढ़ावा मिलेगा। आज इन्टरनेट पर सब कुछ उपलब्ध है लेकिन वो सब हिंदी में नहीं है। अगर आप English में कोई ब्लॉग बनाते है तो आपका ब्लॉग तभी सफल होगा जब आप कुछ ऐसा लिखते है जो सबसे बेहतर है क्योकि English में पहले से ही हजारों Blog एंव Websites उपलब्ध है। लेकिन अगर आप हिंदी में कोई ब्लॉग बनाते है तो इसके सफल होने के ज्यादा Chance है क्योंकि हिंदी में बहुत कम Quality Blogs है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे आप राष्ट्रभाषा हिंदी के उत्थान के लिए कार्य करने लगेंगे क्योंकि आज इन्टरनेट पर हिंदी पिछड़ चुकी है।
अब तो Google Adsense (जो कि ब्लॉग से कमाई का सबसे अच्छा साधन माना जाता है) भी हिंदी को सपोर्ट करता है जिससे कि हिंदी Bloggers भी अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते है। पूरे विश्व में 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग हिंदी बोलते है और उसमें से केवल 10-20% लोग ही इन्टरनेट का प्रयोग कर रहे है। लेकिन आने वाले 3 वर्षों में इसकी संख्या दो गुनी हो जाएगी इसलिए इन्टरनेट पर हिंदी में ब्लॉग का भविष्य सुनहरा है।
Anyone Can Start A Blog - कोई भी ब्लॉग बना सकता है
Blog बनाने के लिए जरूरी नहीं कि आपको प्रोग्रामिंग आती हो या फिर आपने Computer Science की पढाई की हो| अगर आपको कंप्यूटर एंव इन्टरनेट के बारे में Basic Knowledge है तो आप अपना ब्लॉग बना सकते है। क्योंकि Blogging के लिए Wordpress जैसे शानदार Platform मौजूद है जिससे एक सामान्य व्यक्ति भी अपना ब्लॉग बना सकता है।
Blogging Requires Hard work - कड़ी मेहनत
ब्लॉग बनाने के 6-8 महीने तक आप इससे कमाई की अपेक्षा नहीं कर सकते। ब्लॉग्गिंग एक फलदार पेड़ की तरह है जिसमें फल 1-2 वर्ष बाद ही लगते है, लेकिन इस ब्लॉग रूप पेड़ को हर रोज एक छोटे बच्चे की तरह पालना पड़ता है। ब्लॉगिंग के लिए हर रोज कुछ नया सीखना पड़ता है तथा मेहनत करनी पड़ती है। ज्यादातर नए bloggers फेल हो जाते है क्योंकि वे ब्लॉग्गिंग के नियमों का पालन नहीं करते और कुछ नया सिखने की कोशिश नहीं करते। जिस तरह किसी कंपनी में जॉब करने पर मेहनत करनी पड़ती है उसी तरह ब्लॉग को सफल बनाने हेतु मेहनत बहुत जरूरी है। लेकिन कम्पनी में जॉब करने पर हम कंपनी के लिए काम करते है लेकिन ब्लॉग्गिंग में हम खुद के लिए काम करते है इसलिए हमें आत्मसंतुष्टि मिलती है।
कई लोग यह सोचकर Blog बनाते है कि वे Internet से लेख कॉपी करके अपने ब्लॉग पर लगा लेंगे और इसी कारण उनका ब्लॉग सफल नहीं हो पाता। अपने ब्लॉग पर कॉपी की हुई सामग्री प्रकाशित करना, ब्लॉग्गिंग में असफल होने की पहली सीढी है। अगर आप अपने ब्लॉग पर एक भी ऐसा लेख प्रकाशित करते है जो किसी और ब्लॉग से कॉपी किया हुआ है तो सर्च इंजन आपके पूरे ब्लॉग की पेज रैंक घटा देते है और आपका ब्लॉग पिछड़ जाता है। इसलिए ब्लॉग तभी बनाना चाहिए अगर आप अपने शानदार लेखों के माध्यम से लोगों की समस्याएँ सुलझा सकते है और उपयोगी जानकारी दे सकते है।
Most Important Blogging Tips - सबसे जरूरी बात
ब्लॉग बनाने के लिए जरूरी नहीं की आपको Computer Science आये लेकिन Blogging में कुछ भी करने से पहले उस बारे में Internet पर आवश्यक जानकारी जुटा लेनी चाहिए अन्यथा लेने के देने पड़ सकते है। Internet पर Blogging के बारे में लाखों वेबसाइट एंव Help Forum उपलब्ध है, इसलिए आप इन्टरनेट पर सर्च करके कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है या किसी भी समस्या का हल निकाल सकते है। लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग पर कुछ भी बिना जानकारी के करते है तो कोई भी तकनीकी समस्या आ सकती है जिससे आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है।
ये भी पढें
ऐसे पाएं अपने फेसबुक पोस्ट पर धनाधन लाइक्स
नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहें हैं तो इन बातों का ख्याल जरूर रखें
इन 5 बातों को अपनाकर स्मार्टफोन को Damage होने से बचाये
इन टिप्स की मदद से और बेहतर होगी फोन में इंटरनेट की स्पीड