आज इस पोस्ट में Make Money Online यानी ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते है। जी हाँ आप सही सुन रहे है, लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाने इतना आसान भी नहीं होता। वैसे भी दुनिया के हर काम में मेहनत की जरुरत होती है। अगर मेहनत नहीं कर सकते और सब्र नहीं रख सकते तो ये फील्ड आपके लिए नहीं है। हाल के दिनों में ऑनलाइन में भी काफी प्रतियोगिता बढ़ गयी है। ऑनलाइन काम का एक फायदा है की आप अपने काम या जॉब के साथ भी इसे कर सकते है।

1. Affiliate Marketing - एफिलीएट मार्केटिंग
हाल के दिनों में "Affiliate Program" मार्केटिंग करने का एक नया तरीका है। इस प्रोग्राम के तहत आप अपने किसी भी सोर्स यानी वेबसाइट, ब्लॉग और यूट्यूब चैनल इत्यादि का इस्तेमाल कर कंपनी या संस्था के प्रोडक्ट यानी सामान को बेचते है, तो वो कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है। कमीशन उस प्रोडक्ट पर निर्भर करता है। कमिशन कुछ प्रतिशत भी हो सकता है या निश्चित राशी भी हो सकती है।
2. Referral Program - रेफरल प्रोग्राम
Referral Program भी कुछ-कुछ Affiliate Program की तरह है। इसमें भी आपको अपने सोर्स का इस्तेमाल कर लोगो को जोड़ सकते है। इसमें प्रोडक्ट बेचना नहीं होता है। अगर आपका कोई Referral है और वो उस प्रोग्राम से पैसे कमा रहा है, तो उसके कमाए हुए पैसे का कुछ कमीशन आपको मिलेगा।
3. Earn Money By Website Or Blog - ब्लॉग या वेबसाइट पैसा कमाना
आप वेबसाइट और ब्लॉग शुरू कर सकते है, ये इतना आसान नहीं है। अच्छी वेबसाइट के लिए पैसे और वक़्त दोनों लगता है। आप चाहे तो ब्लॉगर और वर्डप्रेस में फ्री में ब्लॉग बना सकते है। आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट में विभिन्न कंपनियों के माध्यम से एड लगा सकते है। कुछ कंपनी तुरंत Approve कर देती और कुछ कंपनी के टर्म और कंडीशन पर खरा उतरना होता है। इसमें कमाने की कोई लिमिट नहीं है। अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट में विजिटर की संख्या अच्छी खासी है, तो आपको इससे अच्छी इनकम होगी।
4. Freelancing - फ्रीलांसिंग कार्य कर के
Freelancer यानी स्वतंत्र रूप से काम करना, आप किसी कंपनी के अधीन नहीं होते है। आप जिस फील्ड में माहिर है, उस सर्विस को फ्रीलांसर के तौर पर उन वेबसाइट को बेच सकते है। इससे आपकी अच्छी इनकम हो सकती है।
➔ Blogging Tips For Beginners In Hindi - आप भी बना सकते है अपना ब्लॉग
➔ क्या है गूगल ड्राइव और कैसे करें इसे आसानी से इस्तेमाल?
5. Earn Money From Video - विडियो से पैसा कमायें
विडियो से पैसे कमाना एक अच्छा विकल्प है। इसमें आपको विडियो अपलोड करना होता है जो किसी भी प्रकार का विडियो हो सकता है। मगर वो विडियो आपका अपना और ओरिजिनल होना चाहिए। जब कोई विजिटर आपका विडियो देखेंगे, तो उसमे एड चलेगा और आपको कुछ पैसे मिलेंगे। इसमें पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है। इसमें आपकी इनकम आपके Video ke View पर निर्भर करती है।
6. Domain Buy and Sell - डोमेन खरीद एवं बिक्री
जैसा की आपको पता है की वेबसाइट के लिए डोमेन नेम की जरुरत होती है। आप कुछ ऐसे डोमेन नेम खरीद ले जो फ्यूचर में लोग मुंहमांगी कीमत देकर आप से खरीद सकते है। अगर आपका लक भी साथ दे, तो आपकी खरीदी हुई डोमेन नेम लाखों की कीमत में बिक सकती है।
7. Online Survey - ऑनलाइन सर्वे
ऑनलाइन सर्वे से आप पैसा कमा सकते है ।कई कंपनियां है, जो सेर्वे करने का पैसा देती है। मगर सर्वे से आप ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते है।
8. Short Link - शार्ट लिंक
कई Short Link की वेबसाइट है, जिनसे आप पैसा कमा सकते है। कोई भी लिंक को शोर्ट लिंक में बदल ले। अब जो भी विजिटर उस लिंक पर क्लिक करेगा, तो उसे 5 सेकंड का एड दिखेगा। Short Link से कमाने के लिए वेबसाइट या ब्लॉग का होना जरुरी नहीं है आप फेसबुक और सोशल नेटवर्किंग साईट से भी कमा सकते है।
9. Article Writing - आर्टिकल लिखकर
विभिन्न फोरम या वेबसाइट को Article Writer की जरुरत होती है। आप इन वेबसाइट या फोरम में अपना योगदान दे सकते है या फिर अपने आर्टिकल को Freelancer के तौर पर भी बेच सकते है। आप आर्टिकल लिख कर अच्छे पैसे कमा सकते है।
10. Sell Used Product - पुराने सामान ऑनलाइन बेचकर
आप घर के पुराने सामान को बेच कर भी पैसे कमा सकते है। बहुत सारे लोग है तो जो पुराने सामान को खरीद कर उसे मुनाफे में बेच कर अच्छे पैसे कमाते है।
उम्मीद है की, आपको यह लेख उपयोगी लगा होगा। प्लीज इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे। निचे दिए गए बटन को दबाकर अपने ट्वीटर, फेसबुक और गूगल प्लस अकाउंट पर शेयर करे।
ये भी पढें
Blog के लिए Post लिखने का Idea कहाँ से लाये ?
ठीक हो जाएगा आपका खराब मेमोरी कार्ड, बस कीजिए यह काम
नया स्मार्टफोन लिया है? कुछ जरूरी काम कर लें ताकि बाद में न हो दिक्कत
इन टिप्स की मदद से और बेहतर होगी फोन में इंटरनेट की स्पीड

1. Affiliate Marketing - एफिलीएट मार्केटिंग
हाल के दिनों में "Affiliate Program" मार्केटिंग करने का एक नया तरीका है। इस प्रोग्राम के तहत आप अपने किसी भी सोर्स यानी वेबसाइट, ब्लॉग और यूट्यूब चैनल इत्यादि का इस्तेमाल कर कंपनी या संस्था के प्रोडक्ट यानी सामान को बेचते है, तो वो कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है। कमीशन उस प्रोडक्ट पर निर्भर करता है। कमिशन कुछ प्रतिशत भी हो सकता है या निश्चित राशी भी हो सकती है।
2. Referral Program - रेफरल प्रोग्राम
Referral Program भी कुछ-कुछ Affiliate Program की तरह है। इसमें भी आपको अपने सोर्स का इस्तेमाल कर लोगो को जोड़ सकते है। इसमें प्रोडक्ट बेचना नहीं होता है। अगर आपका कोई Referral है और वो उस प्रोग्राम से पैसे कमा रहा है, तो उसके कमाए हुए पैसे का कुछ कमीशन आपको मिलेगा।
3. Earn Money By Website Or Blog - ब्लॉग या वेबसाइट पैसा कमाना
आप वेबसाइट और ब्लॉग शुरू कर सकते है, ये इतना आसान नहीं है। अच्छी वेबसाइट के लिए पैसे और वक़्त दोनों लगता है। आप चाहे तो ब्लॉगर और वर्डप्रेस में फ्री में ब्लॉग बना सकते है। आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट में विभिन्न कंपनियों के माध्यम से एड लगा सकते है। कुछ कंपनी तुरंत Approve कर देती और कुछ कंपनी के टर्म और कंडीशन पर खरा उतरना होता है। इसमें कमाने की कोई लिमिट नहीं है। अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट में विजिटर की संख्या अच्छी खासी है, तो आपको इससे अच्छी इनकम होगी।
4. Freelancing - फ्रीलांसिंग कार्य कर के
Freelancer यानी स्वतंत्र रूप से काम करना, आप किसी कंपनी के अधीन नहीं होते है। आप जिस फील्ड में माहिर है, उस सर्विस को फ्रीलांसर के तौर पर उन वेबसाइट को बेच सकते है। इससे आपकी अच्छी इनकम हो सकती है।
➔ Blogging Tips For Beginners In Hindi - आप भी बना सकते है अपना ब्लॉग
➔ क्या है गूगल ड्राइव और कैसे करें इसे आसानी से इस्तेमाल?
5. Earn Money From Video - विडियो से पैसा कमायें
विडियो से पैसे कमाना एक अच्छा विकल्प है। इसमें आपको विडियो अपलोड करना होता है जो किसी भी प्रकार का विडियो हो सकता है। मगर वो विडियो आपका अपना और ओरिजिनल होना चाहिए। जब कोई विजिटर आपका विडियो देखेंगे, तो उसमे एड चलेगा और आपको कुछ पैसे मिलेंगे। इसमें पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है। इसमें आपकी इनकम आपके Video ke View पर निर्भर करती है।
6. Domain Buy and Sell - डोमेन खरीद एवं बिक्री
जैसा की आपको पता है की वेबसाइट के लिए डोमेन नेम की जरुरत होती है। आप कुछ ऐसे डोमेन नेम खरीद ले जो फ्यूचर में लोग मुंहमांगी कीमत देकर आप से खरीद सकते है। अगर आपका लक भी साथ दे, तो आपकी खरीदी हुई डोमेन नेम लाखों की कीमत में बिक सकती है।
7. Online Survey - ऑनलाइन सर्वे
ऑनलाइन सर्वे से आप पैसा कमा सकते है ।कई कंपनियां है, जो सेर्वे करने का पैसा देती है। मगर सर्वे से आप ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते है।
8. Short Link - शार्ट लिंक
कई Short Link की वेबसाइट है, जिनसे आप पैसा कमा सकते है। कोई भी लिंक को शोर्ट लिंक में बदल ले। अब जो भी विजिटर उस लिंक पर क्लिक करेगा, तो उसे 5 सेकंड का एड दिखेगा। Short Link से कमाने के लिए वेबसाइट या ब्लॉग का होना जरुरी नहीं है आप फेसबुक और सोशल नेटवर्किंग साईट से भी कमा सकते है।
9. Article Writing - आर्टिकल लिखकर
विभिन्न फोरम या वेबसाइट को Article Writer की जरुरत होती है। आप इन वेबसाइट या फोरम में अपना योगदान दे सकते है या फिर अपने आर्टिकल को Freelancer के तौर पर भी बेच सकते है। आप आर्टिकल लिख कर अच्छे पैसे कमा सकते है।
10. Sell Used Product - पुराने सामान ऑनलाइन बेचकर
आप घर के पुराने सामान को बेच कर भी पैसे कमा सकते है। बहुत सारे लोग है तो जो पुराने सामान को खरीद कर उसे मुनाफे में बेच कर अच्छे पैसे कमाते है।
उम्मीद है की, आपको यह लेख उपयोगी लगा होगा। प्लीज इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे। निचे दिए गए बटन को दबाकर अपने ट्वीटर, फेसबुक और गूगल प्लस अकाउंट पर शेयर करे।
ये भी पढें
Blog के लिए Post लिखने का Idea कहाँ से लाये ?
ठीक हो जाएगा आपका खराब मेमोरी कार्ड, बस कीजिए यह काम
नया स्मार्टफोन लिया है? कुछ जरूरी काम कर लें ताकि बाद में न हो दिक्कत
इन टिप्स की मदद से और बेहतर होगी फोन में इंटरनेट की स्पीड