सातवें आसमान पर करीना के तेवर, अनुष्का-विराट के नाम पर बनाया मुंह


न जाने क्यों पर करीना कपूर खान को लगता है कि उनसे बढ़कर बॉलीवुड में न कोई था और न कोई है. तभी तो जब भी उनसे किसी और के बारे में पूछा जाता है तो वह मुंह बनाकर कह देती हैं कि उनके पास दूसरों के बारे में बात करने का वक्त नहीं है. एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही कुछ किया.

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड के इन 5 सितारों को आता है प्लेन उड़ाना

एक तरफ जहां सभी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की बात कर रहे हैं. वहीं, करीना का इससे कोई लेना-देना नहीं है. यहां तक कि जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कह दिया कि बार-बार लोग उनसे इस बारे में सवाल न करें. अब इस सवाल में ऐसा भी कुछ नहीं था कि उन्हें इतनी चिढ़ हो रही है. वैसे खबरियों की मानें तो विरुष्का की लो​कप्रियता और हर जगह चल रही चर्चा से बेबो परेशान हैं.

यह भी पढ़ें : बुरे वक़्त में इन चार सेलिब्रिटी दोस्तों ने छोड़ दिया था सलमान का साथ

दरअसल, वह मानती हैं कि उनसे बेहतर कोई नहीं है और ऐसे में जब एक इवेंट में उनकी ड्रेस और उनके बारे में सवाल न करने के बजाए मीडिया ने जब विरुष्का के बारे में सवाल किया तो वह नाराज हो गईं. उनकी शक्ल देख साफ लग रहा था कि उन्हें कितना गुस्सा आ रहा है लेकिन अपने गुस्से को बाहर ​न दिखाकर उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कोई बात नहीं करेंगी. यही नहीं उन्होंने कहा कि वह जल्दी में हैं और वहां से निकल गईं. वैसे करीना के बारे में आपको बता दें कि वह खुद को लेकर कुछ ज्यादा ही पोजेसिव हैं. अपने आगे किसी और की तारीफ उन्हें पसंद नहीं है. तभी तो जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड में ऐसी कौन सी अभिनेत्री है, जो उन्हें पसंद हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई खास नहीं है, जिसका वह नाम ले सकें. अब करीना की बातों से तो साफ हो रहा है कि वह खुद से बेहतर हीरोइन किसी और को समझती ही नहीं हैं.

बात करने को कुछ नहीं बचा
करीना के पास अब अपने बेटे तैमूर और स्टाइल के अलावा भी वैसे कुछ बात करने को बचा नहीं है क्योंकि बॉलीवुड में काफी लंबे समय से अपने दम पर तो उन्होंने कोई बड़ी फिल्म नहीं की है और न ही कोई सुपरहिट फिल्म दी है. ऐसे में जब दूसरों की फिल्मों या फिर उनकी पर्सनल लाइफ की बात होती है तो करीना का गुस्सा लाजमी है. खैर, भले ही करीना दूसरों के बारे में कोई कमेंट न करना चाहें लेकिन अपने दोस्तों से वह दूसरे स्टार के बारे में खूब चुगलियां और गॉसिप करती हैं और यह बात वह खुद कुबूल कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें
विराट कोहली तब क्या करते थे जब अनुष्‍का की पहली फिल्‍म आई थी, जानिए

साऊथ के सुपरस्टार महेश बाबू के बारे में वो 10 बातें जो उनके हर जबरे फैन को जाननी चाहिए

बॉलीवुड के 5 एक्टर्स, जिनको एक हिट के लिए चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

'हिंदी' के वो शब्द जिन्हें सारी दुनिया ने मान्यता दी

सलमान खान का वर्कआउट चार्ट हैं इतना स्ट्रिक्ट, जानकर हैरान रह जायेंगे आप

अगर जेब से अचानक गिरे सिक्के तो समझिए आपके साथ होने वाला है ये