December 21, 2017

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इटली में शादी और हनीमून मनाने के बाद भारत पहुंच चुके हैं। आज वह दिल्ली के ताज पैलेस होटल में रिशेप्सन देंगे। इसमें देश के बड़े-बड़े दिग्गजों को निमंत्रण दिया गया है। आपको बताते हैं कि इस हाईप्रोफाइल रिशेप्सन में किसको किसको निमंत्रण दिया गया है।


ये हैं वो दिग्गज
दिल्ली में होने वाले रिशेप्सन के लिए विराट और अनुष्का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण पत्र देने गए थे। ये तो सबको ही पता है लेकिन मोदी का यहां जाना अभी तय नहीं है। इसके अलावा बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला, बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी, सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के मुखिया विनोद राय, सदस्य डायना इडुलजी और बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी ने यहां पहुंचने पर मुहर लगा दी है।

रैना भी आएंगे
भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना, जहीर खान, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, शिखर धवन, विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा, दिल्ली के बहुत सारे दोस्तों को भी आमंत्रण दिया गया है। रैना शाम को साढ़े आठ बजे होटल पहुंचेंगे। युवराज भी इसी समय तक आयोजन स्थल में पहुंचेंगे। बॉलीवुड की हस्तियों के लिए मुंबई में अलग से रिशेप्सन दिया जाएगा।

नहीं होंगे टीम इंडिया के सदस्य
भारतीय टीम को कल कटक में दूसरा टी-20 मैच खेलना है और इसी कारण उसके सदस्य दिल्ली के रिशेप्सन में नहीं होंगे। इनमें से अधिकतर सदस्य और कोच रवि शास्त्री मुंबई में होने वाले रिशेप्सन में रहेंगे। सचिन तेंदुलकर और गांगुली को भी निमंत्रण भेजा गया है। अब ये देखना है कि ये दोनों दिल्ली में आते हैं या मुंबई में।

यह भी पढ़ें
बॉलीवुड में डॉक्टर बनने के लिए आपको दवा या दुआ की नहीं, बस इन 10 डॉयलॉग्ज़ की ज़रूरत है

विराट कोहली तब क्या करते थे जब अनुष्‍का की पहली फिल्‍म आई थी, जानिए

एक वक्त में सलमान को टक्कर देता था ये एक्टर, आज इस हालत में रहने को मजबूर

Categories