क्या आप जानते हैं? भारत में गाड़ी लेफ्ट और अमेरिका में राईट की तरफ क्यों चलती है

अगर आप भारत और अमेरिका की गाडियों और दोनों ही देशों के ट्राफिक नियमों को तुलनात्मक रूप से देखेंगे तो दोनों ही तुलनात्मक रूप से बेहद अलग है। भारत में गाड़ियों में दायीं तरफ स्टीयरिंग होता है और गाड़ी हमेशा लेफ्ट तरफ चलती है जबकि इसके उलट
अमेरिका और पश्चिमी देशों में स्टीयरिंग बायीं तरफ होता है और गाड़ी राईट तरफ चलती है। तो आखिर ऐसा क्यों होता है? अलग अलग देशों में अलग अलग तरह के ट्राफिक नियम कैसे आये? इसके पीछे काफी रोचक इतिहास छुपा है तो चलिए उसे जरा समझने की कोशिश करते है।


इतिहास में अधिकतर देश पहले बायीं ओर ही चला करते थे क्योंकि ज्यादातर लोग दाहिने हाथ वाले होते थे तो अगर सामने से लुटेरे वगैरह आते थे तो दाहिने हाथ में तलवार रखकर चल सके और ये बीच से सड़क सुरक्षित हो जाती थी इसके सारे साक्ष्य रोमन साम्राज्य में मिला करते है।

इन सबके उलट कई पश्चिमी देशो में बायीं ओर के हाथों से सलाम करने की परम्परा थी तो इसलिए पोप की तरफ से आदेश दिया गया कि हमारे लोग हमेशा दायीं ओर से चले ताकि दूसरी तरफ चलने वाले व्यक्ति को बायें हाथ से सलाम देकर सम्मान दे सके और इसका अनुसरण कई देशों में किया जाने लगा और अधिकतर इसाई देशों में यही हुआ। लेकिन भारत में आज भी बायीं ओर ही चलने की परम्परा जीवित है और ये अब की नही बल्कि हजारों वर्षो पुरानी परम्परा है जिसे आज ट्राफिक पुलिस संभाल रही है।

जब भी दूसरे देश के नागरिकों को अपने से उलटे तरफ चलने वाले देशों में ड्राइविंग करने का मौका मिलता है तो वो लोग बहुत ही ज्यादा कन्फ्यूज होते है और कई बार तो गलत साइड चलने का शिकार भी हो जाते है, जो अपने आप में बड़ा ही स्वाभाविक भी है।