December 22, 2017

सलमान खान फैंस को जिस दिन का इंतजार था.. वह दिन आ गया। जी हां, सलमान- कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाईगर जिंदा है देशभर में रिलीज हो चुकी है और फिल्म की ओपनिंग रिपोर्ट् काफी बेहतरीन रही है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म धमाकेदार एक्शन सीन्स से लबरेज है। लेकिन साथ फिल्म की कहानी आपको बोर नहीं होने देती। फिल्म के किरदारों को चयन काफी सोचकर किया गया है। फिल्म का सेकेंड हॉफ खासकर आपको बेहद पसंद आएगा।

जानिए फिल्म टाईगर जिंदा है की 10 अच्छी बातें


रोमांस

सलमान-कैटरीना के रोमांस पर ज्यादा फोकस नहीं किया गया है.. जो कि सबसे बेहतरीन बात है। क्योंकि ये एक एक्शन फिल्म है। लेकिन जहां भी इन्हें साथ दिखाया गया है.. दोनों बेस्ट दिखे हैं।

फिल्म के विलेन

फिल्म के विलेन से आपको चिढ़ हो जाएगी.. और यही शायद निर्देशक की जीत है।

एक्शन सीन्स

फिल्म के एक्शन सीन्स को काफी शानदार कोरियोग्राफ किया गया है। थियेटर में ये सीन्स धमाकेदार लगते हैं।

भेड़ियों के साथ लड़ाई

हालांकि इन सीन की कुछ ज्यादा ही चर्चा की गई थी। लेकिन बता दें, बड़े स्क्रीन पर सलमान खान और भेड़ियों के बीच लड़ाई आपको शानदार लगेगी।

बैकग्राउंड स्कोर

फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर काफी बेहतरीन है। एक था टाईगर की तरह टाईगर जिंदा है में ही बैकग्राउंड स्कोर को आप एक किरदार की तरह मान सकते हैं।

यह भी पढ़ें
विराट अनुष्का को आशीर्वाद देने पहुंचे PM मोदी, देखे तस्वीरें

बुरे वक़्त में इन चार सेलिब्रिटी दोस्तों ने छोड़ दिया था सलमान का साथ