यहाँ जानिए, क्या है Keyboard में 'F' Keys का यूज?
कंप्यूटर आज हर किसी की जरुरत बन गया है। घर हो या ऑफिस हर जगह हम कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है। कंप्यूटर सिखने के लिए हम अलग-अलग तरह के कोर्स भी सीखते है। इसी के तहत हमें कीबोर्ड में इस्तेमाल होने वाली तमाम शोर्ट Keys के बारे में भी बताया जाता है। लेकिन आपको कीबोर्ड में इस्तेमाल होने वाली 'F' Keys का इस्तेमाल नहीं पता होगा। आईए जानते है इन Keys के बारे में।

F1 - जब भी आप किसी प्रोग्राम में काम कर रहे होते हैं तो इस Key को प्रेस करने पर आपकी हेल्प विंडो ओपन हो जाती है। जिससे आप उस प्रोग्राम से रिलेटेड कोई भी मदद ले सकते है।
F2 - ये Key किसी फाइल या फोल्डर का नाम बदलने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
F3 - किसी भी एप में सर्च ओपन करने के लिए इस Key का प्रयोग किया जा सकता है।
F4 - किसी भी App को बंद करने के लिए इस Key को Alt से साथ यूज़ किया जाता है। यानी Alt+F4 से किसी भी App को बंद किया जा सकता है।
F5 - किसी भी विंडो या प्रोग्राम को रिफ्रेश करने के लिए यह Key काम आती है।
➔ इन 5 तरीकों से इंस्टाग्राम पर बढ़ जाएंगे आपके लाखों फॉलोअर
➔ कैसे करें पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर, जानिए
F6 - इंटरनेट ब्राउजर की एड्रेस बार पर कर्सर ले जाने के लिए इस key का इस्तेमाल किया जाता है।
F7 - MS Word में Spell Check और Grammar Check फीचर का इस्तेमाल करने के लिए इस Key का इस्तेमाल किया जाता है।
F8 - कंप्यूटर को ऑन करते समय अगर आप बूट मेन्यू में जाना चाहते हैं तो यह Key दबाएं।
F9 - MS Word डॉक्यूमेंट को रिफ्रेश करने और माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल के "Send and Receives" ऑप्शन के लिए या Key काम आती है।
F10 - अगर आप किसी एप में मेन्यू बार ओपन करना चाहते हैं तो यह Key काम आती है।
F11 - ब्राउजर को फुल स्क्रीन या इससे बाहर आने के लिए इस Key का इस्तेमाल किया जा सकता है।
F12 - अगर आप MS Word पर काम कर रहे हैं तो Save As डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए इस Key का इस्तेमाल किया जाता है।
ये भी पढें
Android की ये बातें आपको नहीं पता होंगे
Make Money Online 10 Tips / 10 उपाय ऑनलाइन पैसा कमाने के
क्या है गूगल ड्राइव और कैसे करें इसे आसानी से इस्तेमाल?
वेब से अपनी सोशल प्रोफाइल डिलीट कैसे करें?

F1 - जब भी आप किसी प्रोग्राम में काम कर रहे होते हैं तो इस Key को प्रेस करने पर आपकी हेल्प विंडो ओपन हो जाती है। जिससे आप उस प्रोग्राम से रिलेटेड कोई भी मदद ले सकते है।
F2 - ये Key किसी फाइल या फोल्डर का नाम बदलने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
F3 - किसी भी एप में सर्च ओपन करने के लिए इस Key का प्रयोग किया जा सकता है।
F4 - किसी भी App को बंद करने के लिए इस Key को Alt से साथ यूज़ किया जाता है। यानी Alt+F4 से किसी भी App को बंद किया जा सकता है।
F5 - किसी भी विंडो या प्रोग्राम को रिफ्रेश करने के लिए यह Key काम आती है।
➔ इन 5 तरीकों से इंस्टाग्राम पर बढ़ जाएंगे आपके लाखों फॉलोअर
➔ कैसे करें पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर, जानिए
F6 - इंटरनेट ब्राउजर की एड्रेस बार पर कर्सर ले जाने के लिए इस key का इस्तेमाल किया जाता है।
F7 - MS Word में Spell Check और Grammar Check फीचर का इस्तेमाल करने के लिए इस Key का इस्तेमाल किया जाता है।
F8 - कंप्यूटर को ऑन करते समय अगर आप बूट मेन्यू में जाना चाहते हैं तो यह Key दबाएं।
F9 - MS Word डॉक्यूमेंट को रिफ्रेश करने और माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल के "Send and Receives" ऑप्शन के लिए या Key काम आती है।
F10 - अगर आप किसी एप में मेन्यू बार ओपन करना चाहते हैं तो यह Key काम आती है।
F11 - ब्राउजर को फुल स्क्रीन या इससे बाहर आने के लिए इस Key का इस्तेमाल किया जा सकता है।
F12 - अगर आप MS Word पर काम कर रहे हैं तो Save As डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए इस Key का इस्तेमाल किया जाता है।
ये भी पढें
Android की ये बातें आपको नहीं पता होंगे
Make Money Online 10 Tips / 10 उपाय ऑनलाइन पैसा कमाने के
क्या है गूगल ड्राइव और कैसे करें इसे आसानी से इस्तेमाल?
वेब से अपनी सोशल प्रोफाइल डिलीट कैसे करें?
Post a Comment