TRENDING

December 22, 2017

भूल जाएं यू-ट्यूब, आ रहा है ये नया वीडियो प्लेटफॉर्म


दुनियाभर में वीडियो देखने के लिए लोगों की पहली पसंद यू-ट्यूब है, लेकिन अब उसको टक्कर देने के लिए अमेजन भी वीडियो एप लाकर आ रहा है। अमेजन जल्द ही वीडियो प्लेटफॉर्म Amazontube लेकर आ रहा है।

खबरों के मुताबिक अमेजन ने अमेरिका के पेटेंट दफ्तर में अपने वीडियो प्लेटफॉर्म के नाम के लिए आवेदन दाखिल किया है। अमेजन ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए पहला नाम Amazontube दिया है। अगर यह नाम मिलने में किसी तरह की समस्या आती है तो इसके लिए दूसरा नाम Opentube का विकल्प दिया गया है।

यू-ट्यूब की तरह ही अमेजन के इस प्लेटफॉर्म पर यूजर को फोटो, वीडियो, टेक्स्ट और अन्य कंटेंट डाल सकते है। यह बिल्कुल यूट्यूब की तरह ही काम करेगा। यूजर को वे सभी सुविधाएं यहां मिलेगी जो यू-ट्यूब पर मिलती है। इस प्लेटफॉर्म पर यूट्यूब की तरह ही गेम खेलने की सुविधा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें
ताले के नीचे एक छोटा छेद क्यों होता है? 90% लोग इसके महत्व से अनजान

BITCOIN क्या है? पढ़िए पूरी जानकारी BITCOIN के बारे में

BLOGGING TIPS FOR BEGINNERS IN HINDI - आप भी बना सकते है अपना ब्लॉग

सिर्फ 2 मिनट में पता लगायें कि आधार कार्ड आपके बैंक से लिंक है कि नहीं

ठंड के मौसम यह पांच चीजें खाने से शरीर रहेगा गर्म और बढ़ेगी ताकत

आईएएस बनने के लिए इन किताबों का पढ़ना बहुत जरूरी