इन दिनों भारत में आया एक रुसी नागरिक काफी सुर्खियों में है। इसकी वजह है उस रुसी पर्यटक का साउथ के एक मंदिर के बाहर बैठ कर भीख मांगना। अब आपको लग रहा होगा कि या तो ये बात अफवाह है या कही इसके पिछे कोई
मान्यता तो नही। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। इस रुसी टूरिस्ट का नाम "इवनगेलिन" है जो तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित श्री कुमारकोटम मंदिर में भीख मांगने को मजबूर हो गया।

दरअसल तमिलनाडु घूमने आए इवनगेलिन के एटीएम कार्ड का पिन लोक हो गया। जिस वजह से इवनगेलिन के पास खाना खाने के लिए या रहने के लिए पैसे नहीं बचे। पैसे न होने के कारण इवनगेलिन अपने देश रुस भी वापस नही जा सकता। जिस वजह इवनगेलिन मंदिर के बाहर बैठना पड़ा और इस टूरिस्ट को भीख मांगनी पड़ी। इवनगेलिन की हालत देख वहां मौजूद कई लोगों को पहले तो बहुत हैरानी हुई। लेकिन फिर जब लोगो को इवनगेलिन की समस्या समझ आई तो उन्होंने पैसे देकर उसकी मदद की। लेकिन फिर भी वापस रुस लौटने के लिए पैसे नही हो पाए।
हालांकि जब मीडिया के जरिए इस बात का पता विदेश मंत्रालय को लगा तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इवनगेलिन को आश्वासन दिया कि वो घर वापस लौटने मे उसकी पूरी सहायता करेंगी। सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा, 'इवनगेलिन, आपका देश रुस भारत का अच्छा दोस्त है। चेन्नई में हमारे अधिकारी आपकी पूरी मदद करेंगे।'
मान्यता तो नही। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। इस रुसी टूरिस्ट का नाम "इवनगेलिन" है जो तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित श्री कुमारकोटम मंदिर में भीख मांगने को मजबूर हो गया।

दरअसल तमिलनाडु घूमने आए इवनगेलिन के एटीएम कार्ड का पिन लोक हो गया। जिस वजह से इवनगेलिन के पास खाना खाने के लिए या रहने के लिए पैसे नहीं बचे। पैसे न होने के कारण इवनगेलिन अपने देश रुस भी वापस नही जा सकता। जिस वजह इवनगेलिन मंदिर के बाहर बैठना पड़ा और इस टूरिस्ट को भीख मांगनी पड़ी। इवनगेलिन की हालत देख वहां मौजूद कई लोगों को पहले तो बहुत हैरानी हुई। लेकिन फिर जब लोगो को इवनगेलिन की समस्या समझ आई तो उन्होंने पैसे देकर उसकी मदद की। लेकिन फिर भी वापस रुस लौटने के लिए पैसे नही हो पाए।
हालांकि जब मीडिया के जरिए इस बात का पता विदेश मंत्रालय को लगा तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इवनगेलिन को आश्वासन दिया कि वो घर वापस लौटने मे उसकी पूरी सहायता करेंगी। सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा, 'इवनगेलिन, आपका देश रुस भारत का अच्छा दोस्त है। चेन्नई में हमारे अधिकारी आपकी पूरी मदद करेंगे।'