November 18, 2017

ये है भारत का असली सिंघम, आप भी इन्हें करेंगे सलाम

सुन्दर, फिट शरीर और भारतीय पुलिस अधिकारी? यह हम में से अधिकांश के लिए थोड़ा अटपटा जैसा लग सकता है लेकिन उज्जैन के इस आईपीएस अधिकारी ने खेल के सभी नियमों को बदल दिया है और कई लोगों के लिए फिटनेस आइकन के रूप में उभरा है।


न्यूजपेपर पर नजर आने वाले इन चार रंगीन डॉट्स का मतलब नहीं जानते होंगे आप
टी.वी स्क्रीन पर आने वाले इस नंबर की क्या है सीक्रेट स्टोरी, जानिए

ये हैं मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस अधीक्षक आईटीएस अधिकारी सचिन अतुलकर, अतुलकर के पिता वन विभाग में है, जबकि उनका भाई भारतीय सेना में काम कर रहा है। सिर्फ 22 वर्ष की आयु में आईपीएस अधिकारी बनने के बाद वह पूरे प्रदेश के पुलिस विभाग के लिए एक प्रतीक बन गए हैं। अतुलकर ने अपने पहले प्रयास में ही नागरिक सेवाओं की परीक्षा में अच्छे अंको से परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी।


वह हमेशा खेल, योग में बेहद अच्छे रहे हैं और कई पदक और पुरस्कार जीते हैं। सचिन अतुलकर का व्यक्तित्व किसी भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं है। जहां वह कहीं भी जाते हैं, वहाँ आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। अतुल अपने साथी पुलिसकर्मियों को स्वस्थ और फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

ये भी पढें 
आखिर धोनी क्यों है अपने ही सगे भाई से दूर, जानकर चौंक जायंगे आप

एक हफ्ते में कितना कमाते हैं बिग बॉस के कंटेस्टंट? जानकर दंग रह जायेंगे आप

लगी शर्त: दुनिया की ये 5 अनोखी बातें जो नही जानते होंगे आप

क्या आप जानते हैं कैसे होते हैं S अक्षर से नाम वाले? सुनकर हिल जाएंगे आप

SHARE THIS
Abhishek Singh

Author:

I am a very simple, god fearing, caring, understanding, trustwrthy and kind hearted human being.