September 18, 2017

क्या आप जानते हैं कैसे होते हैं S अक्षर से नाम वाले? सुनकर हिल जाएंगे आप

यदि आप में से किसी का नाम S अक्षर से शुरू होता है तो आप अपने बारे में तो बहुत कुछ जान गये होंगे। वहीं अगर आपके किसी मित्र रिश्तेदार या फिर परिवार के किसी सदस्य का नाम "S" अक्षर से आता है तो आप यहां पर उनके स्वभाव और व्यवहार के बारे में भली भांति
जान सकते है।


1. जिनका नाम S अक्षर से शुरू होता है वे लोग देखने में भी बहुत ही आकर्षक होते है साथ ही लोगों के बीच बड़े ही पॉप्युलर होते है। इन लोगों की बातों में ऐसा जादू होता है कि वे सामने वाले पर अपनी बातो का प्रभाव छोड़ देते है खासकर लड़कियों को ऐसे लोग बहुत पसन्द होते है।

2. S अंग्रेजी अल्फाबेट के 19 वें लेटर में आता है। ऐसा कहा जाता है कि जिनका नाम S से शुरू होता है वो व्यक्ति बहुत अधिक मेहनती होते हैं साथ ही ये अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठोर मेहनत करते है, लगन और मेहनत के बल पर वे सब कुछ हासिल कर लेते है। S नाम वाले व्यक्ति बहुत ही बुद्धिमान होते है और जहाँ से भी ज्ञान मिलता है उसको अपने अंदर ले लेते है।

3. जिन लोगों का नाम S लेटर से शुरू होता है वो व्यक्ति सेल्फ मेड होते है ये अपने दम पर सब कुछ प्राप्त कर लेते है ऐसे लोग दूसरों के सामने दिखावा करने में बहुत ही विश्वास करते है।

4. S अक्षर वाले व्यक्ति बहुत ही ज्यादा प्रतिभाशाली होते है S लैटर से जिनका नाम शुरू होता है वे लोग साफ़ दिल के तो होते ही है। लेकिन कभी कभी इनका स्वभाव बहुत ही ज्यादा क्रोधित हो जाता ह ऐसे लोग केवल सचाई का साथ देने वाले होते है और साथ ही में अन्य दूसरे लोगो को आदेश देने की चाहत भी रखते है।

5. जिन व्यक्तियों का नाम S लेटर से शुरू होता है वो व्यक्ति प्यार के मामले में कुछ संगीन होते है। अपने शादीशुदा जीवन में भी अपने वर्चस्व को बनाये रखना चाहते है और यही एक कारण है जिसकी वजह से ये अपने शादीशुदा जीवन में तालमेल नहीं बना पाते है।

SHARE THIS
Abhishek Singh

Author:

I am a very simple, god fearing, caring, understanding, trustwrthy and kind hearted human being.