आमतौर पर बच्चे गणित विषय ज्यादा कठिन मानते है या इस विषय में कमजोर रहते है। लेकिन आपको एक एक लडके बारे में बतात रहे है जिसने अपनी प्रतिभा के बल पर अपनी पहचान बनाई है। जी हां, हम बात कर रहे है 14 वर्षीय याशा एस्ले की। आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि इस छोटी सी उम्र में वो इंग्लैंड की लीसेस्टर यूनिवर्सिटी में गणित को प्रोफेसर बने हैं।


मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, याशा को यूनिवर्सिटी में गणित पढऩे और पढ़ाने वाले सबसे कम उम्र के प्रोफेसर बने हैं। गणित में अविश्वसनीय ज्ञान देख उसके परिजन उसे मानव कैल्कुलेटर कहते हैं।

याशा के पिता मूसा एस्ले रोजाना उसे कार से यूनिवर्सिटी तक छोडऩे जाते हैं और बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हैं। वह अपने डिग्री कोर्स पूरा करने के करीब है और इसके बाद पीएचडी करने की तैयारी में हैं।

प्रोफेसर याशा एस्ले कहते हैं कि मेरे लिए अपने जीवन का यह सबसे अच्छा साल है। मुझे नौकरी मिलने से ज्यादा अच्छा लगता है कि मैं अन्य छात्रों की मदद करूं। याशा ने 13 साल की उम्र में ही यूनिवर्सिटी से संपर्क किया था। उसकी उम्र तो कम थी, लेकिन यूनिवर्सिटी का पैनल गणित में उसके ज्ञान को देखकर हैरान रह गया, जिसके बाद उन्होंने याशा का अतिथि शिक्षक के रूप में चयन किया।
यह भी पढ़ें
नीचे से क्यों खुले होते हैं पब्लिक टॉयलेट्स? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
ये है भारत का असली सिंघम, आप भी इन्हें करेंगे सलाम
न्यूजपेपर पर नजर आने वाले इन चार रंगीन डॉट्स का मतलब नहीं जानते होंगे आप


मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, याशा को यूनिवर्सिटी में गणित पढऩे और पढ़ाने वाले सबसे कम उम्र के प्रोफेसर बने हैं। गणित में अविश्वसनीय ज्ञान देख उसके परिजन उसे मानव कैल्कुलेटर कहते हैं।

याशा के पिता मूसा एस्ले रोजाना उसे कार से यूनिवर्सिटी तक छोडऩे जाते हैं और बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हैं। वह अपने डिग्री कोर्स पूरा करने के करीब है और इसके बाद पीएचडी करने की तैयारी में हैं।

प्रोफेसर याशा एस्ले कहते हैं कि मेरे लिए अपने जीवन का यह सबसे अच्छा साल है। मुझे नौकरी मिलने से ज्यादा अच्छा लगता है कि मैं अन्य छात्रों की मदद करूं। याशा ने 13 साल की उम्र में ही यूनिवर्सिटी से संपर्क किया था। उसकी उम्र तो कम थी, लेकिन यूनिवर्सिटी का पैनल गणित में उसके ज्ञान को देखकर हैरान रह गया, जिसके बाद उन्होंने याशा का अतिथि शिक्षक के रूप में चयन किया।
यह भी पढ़ें
नीचे से क्यों खुले होते हैं पब्लिक टॉयलेट्स? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
ये है भारत का असली सिंघम, आप भी इन्हें करेंगे सलाम
न्यूजपेपर पर नजर आने वाले इन चार रंगीन डॉट्स का मतलब नहीं जानते होंगे आप