देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सलमान की पहली सैलरी थी इतनी

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज जिस मुकाम पर है, उस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने दिनरात कड़ी मेहनत की है। अब मेहनत का फल तो मीठा ही होता है। क्या आप जानते हैं हमारे दबंग खान की सालना की कमाई कितनी है। नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते है उसके बारे में।


सौ रुपए से भी कम भी पहली सैलरी
शायद ही कोई जानता होगा कि सलमान के करियर के शुरूआत में उन्हें सिर्फ 75 रुपए मिलते थे। कोई सोच भी सकता होगा कि जो इंसान आज खुद एक ब्रांड है।

फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाने वाले सेलीब्रिटी
हल ही में फोर्ब्स ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने सलमान को देशभर का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला सेलेब्रिटी बताया। इस लिस्ट में उनका नाम सबसे पहले रखा गया है।

इतनी है साल भर की कमाई
फोर्ब्स हर साल 100 भारतीय सेलेब्रिटीज की लिस्ट बनाता है जिसमें सलमान सबसे अधिक कमाई करने के मामलें में पहले नंबर पर हैं। जानकारी के मुताबिक इस साल सलमान ने फिल्म और विज्ञापन के जरिये कुल 232.83 करोड़ रुपये की कमाई की है।

पिछले साल खुद को गिफ्ट किया था घर
सलमान ने अपने पिछले जन्मदिन पर एक फ्लैट खरीदा था। जिसको करीब 100 एकड़ की जमीन पर किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उस जमीन पर 5-बीएचके बंगला बनाने की योजना है। इसके अलावा नॉएडा, दिल्ली, चंडीगढ़ आदि में फ्लैट खरीद रखे हैं।

एक कमर्शियल बिल्डिंग भी है
सलमान के पास मुंबई के बांद्रा में कॉमर्शियल बिल्डिंग भी है, जो 2,140 स्कवायर फीट में है। जिसे उन्होंने फ्यूचर ग्रुप नाम की एक कंपनी को किराये पर दिया है। इस बिल्डिंग को एक डील के तहत पांच साल के लिए 80 लाख रुपए हर महीने की दर पर साइन की गई है। जिसका किराया पांच सालों के बाद 89.6 लाख प्रति महीना हो जाएगा। वहीं सलमान को कंपनी की तरफ से 2.4 करोड़ रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट के तर्ज पर भी मिले हैं।

एक विज्ञापन की इतनी लेते हैं फीस
सलमान एक विज्ञापन पर करीब 8 से 10 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। तो जरा सोचिए कि वो फिल्मों के लिए कितना लेते होगे।
Source - Patrika

यह भी पढ़ें
बॉलीवुड में डॉक्टर बनने के लिए आपको दवा या दुआ की नहीं, बस इन 10 डॉयलॉग्ज़ की ज़रूरत है

सातवें आसमान पर करीना के तेवर, अनुष्का-विराट के नाम पर बनाया मुंह

साल 2017 में ये रहे सबसे कमजोर पासवर्ड, क्या आप भी करते हैं यूज

कैसे करें पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर, जानिए

अगर आप में है कॉन्फिडेंस की कमी तो जरुर पढ़े, लौट आएगा खोया कॉन्फिडेंस
Powered by Blogger.