रट लो GK के इन 15 प्रश्नों को जो परीक्षाओ में अक्सर पूछे जाते है

1. किसने समुद्रगुप्त को भारत का नेपोलियन कहा था ?
उत्तर - वी.ए. स्मिथ ने
2. किस वर्ष से पूर्व उपराष्ट्रपति की सेवानिवृत्त के पश्चात् पेंशन का प्रावधान नहीं था ?
उत्तर - 1997 ई. से पूर्व
3. किस घर्षण बल का मान सबसे कम होता है ?
उत्तर - लोटानिक घर्षण बल का
4. बाल गंगाधर तिलक ने किसके विरुद्ध मानहानि की याचिका दायर की थी ?
उत्तर - वेलेन्टाइन शिरोल के विरुद्ध
5. दक्षिण भारत के मन्दिरों के वृहद् प्रवेश द्वार को क्या कहते है ?
उत्तर - गोपुरम
➔ एसएससी परीक्षाओ में पूछे जाने वाले GK के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर
➔ बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल, जानिए जवाब के साथ
6. हमारा सौरमंडल कौन-सी गैलेक्सी में स्थित है ?\
उत्तर - ऐरावत
7. निषेचन की क्रिया कहाँ पर होती है ?
उत्तर - अंडवाहिनी में
8. भारत में प्रथम अनाधिकृत जनगणना किस वर्ष की गयी थी ?
उत्तर - 1872 ई. में
9. एक साप्ताहिक के रूप में यंग इंडिया का आरम्भ किस पार्टी ने किया था ?
उत्तर - होमरूल पार्टी ने
10. संरक्रीक कहाँ स्थित है ?
उत्तर - रन ऑफ कच्छ में
11. मृत पेड़-पौधों की उम्र ज्ञात करने में किस रेडियोएक्टिव समस्थानिकों का उपयोग होता है ?
उत्तर - C-14
12. लगातार दो बार उपराष्ट्रपति किसे चुना गया था ?
उत्तर - डॉ. एस. राधाकृष्णन
13. क्वाशियोरकर किस पोषक तत्व की कमी से होता है ?
उत्तर - प्रोटीन की कमी से
14. दांडी मार्च का नेतृत्व किसने किया था ?
उत्तर - महात्मा गाँधी ने
15. विश्व के सबसे छोटे गणतांत्रिक देश का नाम क्या है ?
उत्तर - नौरु
ये भी पढें
अपना Business कैसे शुरू करें, जानिए 7 महत्वपूर्ण तरीके
12वीं के बाद जरूर करें यह कोर्स, होंगे फायदेमंद
जीवन में ये 7 गलतियां कभी न करें, सफलता आपके कदम चूमेगी
अच्छी नौकरी पाने के लिए सात जरूरी टिप्स