
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक दूसरे के जीवनसाथी बन गए हैं। दोनों ने सोमवार को इटली के टस्कनी में शादी की। अब इंतजार है मुंबई में 21 दिसंबर को होने वाले रिसेप्शन का। जानकारी के अनुसार, शादी पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई। शादी की जगह पर कड़ी सुरक्षा रही। यहां तक की मीडियाकर्मियों को शादी वाली जगह के मेन गेट तक भी नहीं जाने दिया गया। शादी के दौरान परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे।
➧ विराट कोहली तब क्या करते थे जब अनुष्का की पहली फिल्म आई थी, जानिए
➧ विराट कोहली कैसे रहते है इतना चुस्त और दुरुस्त, आपको जरूर जानना चाहिए
इतना ही नहीं बताया ये भी जा रहा है कि इस शादी में शामिल होने वाले सभी मेहमानों से नॉन डिस्क्लोजर फॉर्म भी साइन करवाया गया है ताकि किसी को इस बारे में मालूम ही ना चल पाए। शादी में कैटरिंग का काम करने वाले लोगों को भी सख्त हिदायत थी कि वो इस बारे में किसी से बात न करें, यदि ऐसा हुआ तो उनका कॉन्ट्रैक्ट कैंसल कर दिया जाएगा।
वैसे तो फैंस के लिए ये खुशखबरी ही है कि विरुष्का आखिरकार एक हो गए हैं, लेकिन हैरानी की बात भी है कि जहां सबकी नजरें 12 दिसंबर पर थीं, वहीं बिना बताए चुपके-चुपके दोनों ने गुप्त रूप से शादी की।