कर कुछ ऐसा, दुनिया बनना चाहे तेरे जैसा!

आज मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं जो सबसे जरूरी है आपके लिए भी, मेरे लिए भी, आपके बच्चों के लिए भी और आने वाली पीढ़ी के लिए भी। तो ध्यान से इसको पढ़िए मैं आपको पूरा विश्वास दिलाता हूं की इस आर्टिकल के खत्म होते-होते आपके अंदर वह शक्ति में महसूस कराऊंगा जो आज तक आपने महसूस नहीं की होगी। एक ऐसी सच्चाई दिखाऊंगा जो आज तक आपने जानने की कोशिश भी नहीं की होगी।


सभी के घरों में बच्चे होते हैं आपका छोटा भाई हो सकता है या फिर आपके बच्चे हो सकते हैं। इन बच्चों को सबसे ज्यादा जो सवाल पूछा जाता है वह यह की बेटा तुम बड़े होकर क्या बनना चाहते हो। यह सवाल मुझे भी पूछे गया था और मैं गारंटी देता हूं कि 95 प्रतिशत ऐसे होंगे जिन्हें यह सवाल पूछा गया होगा कि आप क्या बनना चाहते हो।

अब मेन पॉइंट पर आते हैं। जब एक पिता या परिवार में से कोई भी इंसान बच्चे से पूछता है कि बेटा तुम बड़े होकर क्या बनना चाहते हो तो 99 प्रतिशत बच्चों का जवाब यह होता है कि मैं बड़ा होकर बिल गेट्स बनूंगा, मुझे मार्क जुकेरबर्ग जैसा बनना है, बड़ी कंपनी खोलनी है, मुझे टाटा बनना है और मुझे सचिन तेंदुलकर बनना है। ऐसे बड़े-बड़े लोगों के उदाहरण आपके सामने रख देते हैं कि मुझे ऐसा बनना है।

लेकिन जरा गौर से सोचिए कि आपका बच्चा बिल्कुल बिल गेट्स या सचिन तेंदुलकर जैसा बनना चाहता है लेकिन कभी यह सोचा है कि आपका बच्चा आपके जैसा क्यों नहीं बनना चाहता। जब उसने सचिन तेंदुलकर, टाटा लोगों का नाम लिया तो थोड़ा भी आपके दिमाग में यह सवाल नहीं आया कि यह उनके जैसा बनना चाहता है मेरे जैसा क्यों नहीं।

आपका बच्चा या फिर छोटा भाई उन लोगों जैसा बनना चाहता है जिन्हें वह ठीक से जानता भी नहीं बल्कि आप हमेशा अपने बच्चों के साथ रहते हैं लेकिन फिर भी 99% बच्चे कभी यह नहीं बोलते कि मुझे मेरे पापा जैसा बनना है। कभी यह नहीं बोलते कि मुझे मेरे भाई जैसा बनना है। कभी सोचा है क्यों ? यह सबसे बड़ा सवाल है कि क्यों नहीं बोलते।‌ अगर बात कड़वी लगे तो यह पोस्ट पढ़ना छोड़ देना लेकिन यह सच्चाई है कि आपने अपने बच्चों को केवल पाला है, बड़ा किया है और उनके सामने अच्छे इंसान होने का उदाहरण भी पेश नहीं किया।

शायद आपने अपने जीवन में कुछ बड़ा ही नहीं किया। काश आपने भी अपने जीवन को कुछ अलग अंदाज से जिया होता, काश आप भी एक सफल इंसान होते, काश यह दुनिया आपकी फैन होती और काश आपने सफलता की बुनियादों को छुआ होता।आप एक ऐसे इंसान होते जिसे दुनिया पहचानती है और जिसे दुनिया जानती है।‌ आप भी अपने बच्चों के आइडल बन पाते और अगर आपने भी कुछ बड़ा किया होता या फिर आप भी एक असफल इंसान होते तो जब आप अपने बच्चों से पूछते या फिर कोई बाहर का भी आकर पूछता कि बेटा तुम कैसे बनना चाहते हो तो वह छाती ठोक कर बोलता कि मैं अपने पापा जैसा बनूंगा।

मेरे प्यारे मित्रों क्यों ना हम लोग भी कुछ बड़ा करें और अपनी आने वाली पीढ़ी के सामने एक उदाहरण पेश करें जिससे आपके बच्चे या फिर आपके छोटे भाई बहन किसी और के नहीं बल्कि आपके खुद के फैन हों और आपको ही वह अपना आइडल बनाकर रखें।‌ अगर आप भी ऐसे इंसान है जो सिर्फ जिंदगी को जीने के लिए जीता है या फिर जिंदगी को जीने के लिए जिंदा है तो आप सबसे बेकार इंसान है। जिंदगी को ऐसा बनाओ कि लोग आपको याद रखें, मेहनत करो और आगे बढ़ो।

मैं इस पोस्ट में आप को मोटिवेट नहीं कर रहा हूं सिर्फ सच्चाई दिखाने की कोशिश कर रहा हूं कि आप अपने बच्चों के आइडल बने। हमें तो आसमान की बुलंदियों को छूना है यहीं पर नहीं रहना है। मैंने अपनी एक पोस्ट में बोला था कि कितने लोग आए और कितने लोग चले गए कितने लोग मिट्टी में मिल गए और और कितने लोगों की मिट्टी के पुतले बन गए।इतिहास को सिर्फ पढ़ना है या इतिहास में अपना नाम भी लिखवाना है।इसको सोच कर अपनी जिंदगी जीना स्टार्ट कर दीजिए कि समझदार लोग सिर्फ इतिहास पढ़ते हैं हम पागल हैं हमें पागलों की तरह इतिहास बनाना है। पागल ही इतिहास में अपना नाम बना जाते हैं।

सोचा है जो एक रात में सफल हुए थे उनके बारे में एक रात की सफलता सफलता नहीं थी वह वह पागल हुए थे। सोचिए कितना गर्व महसूस होगा जब आपके छोटे भाई बहन या आपके बच्चे दूसरे लोगों को आप की मिसाल देंगे कि मै पापा का जैसा बनूंगा, मैं मेरे भाई के जैसा बनूंगा और वह गर्व तब महसूस करेंगे जब आप कुछ कर के दिखाएंगे। आने वाली पीढ़ी के लिए ऐसा कुछ करके जाना है कि आपकी आने वाली जो भी पीढ़ी है वह आपको आइडल माने। आपके परिवार में आइडल किसी और को नहीं सिर्फ आपको मानना चाहिए ऐसी जिंदगी बनाइए।

तो सोचना क्या है आज से ही कुछ बड़ा करने की कोशिश करिए और नीचे मुझे कमेंट में बताइए कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा। शेयर करना न भूलिएगा।