अजय देवगन करने वाले हैं इस दिग्गज अभिनेता के साथ फिल्म!

जानकारी के अनुसार अभिनेता अजय देवगन अपनी अगली फिल्म निर्माता के रूप में करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वे संजय दत्त और फरहान अख्तर को कास्ट करने जा रहे हैं। एेसा बताया जा रहा है कि यह साउथ फिल्म कि रीमेक होगी।
अजय देवगन ने पिछले साल ही साउथ कि सुपरहिट फिल्म जिगरठंडा के रीमेक के अधिकार खरीदे थे। इस फिल्म कि कहानी डाॅन पर आधारित हैं।

जानकारी से पता चला है कि संजय दत्त और फरहान अख्तर को फिल्म कि कहानी काफि पसंद आई हैं। जल्द ही इस फिल्म कि आधिकारिक घोषणा कि जाएगी। वही इस साल के अंत तक इस फिल्म कि शुटिंग शुरू की जा सकती हैं।
आपको बता दें कि साउथ के इस फिल्म जिगरठंडा में अभिनेता सिद्धार्थ और बाबी सिन्हा ने मुख्य भुमिका निभाई थी। इस फिल्म ने बाॅक्स आॅफिस पर रिकार्ड़ तोड़ कमाई कि थी।