'हँसने' और 'मुस्कुराने' के पीछे की ये सीक्रेट बातें नही जानते होंगे आप
नमस्कार दोस्तों... आज हम आपको इस आर्टिकल में इंसानों की जिंदगी से जुड़े एक बहुत ही अहम पहलू के बारे में बता रहे हैं और इंसानों की जिंदगी का यह पहलू ऐसा है कि अगर वह उसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बना ले तो, उसके के लिए यह बहुत ही लाभदायक हो जाता है।
असल में हम बात कर रहे हैं 'मुस्कुराने की' और 'हंसने की'।

मुस्कुराना या हंसना इंसानों की जिंदगी का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह बात हम जानते ही हैं कि जब हम छोटे थे तो हमारी जिंदगी में हंसना और मुस्कुराना बहुत ही आम था। लेकिन जैसे-जैसे हमारी जिंदगी आगे बढ़ती गई, हमें और ज्यादा समझ आती गई, उसके साथ-साथ हमारी जिंदगी में गंभीरता आती गई। आज हमारा यह हाल हो गया है कि हम सचमुच के मुस्कुराने से ज्यादा WhatsApp, Facebook और अन्य सोशल नेटवर्क पर भी "स्माइली" का ही इस्तेमाल करने लगे हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हंसने और मुस्कुराने के पीछे की कुछ ऐसी सीक्रेट बातें बता रहे हैं जिन्हें पढ़कर आपका बहुत मनोरंजन होगा, तो आइए देखते हैं हंसने और मुस्कुराने से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें।
1. जब कोई व्यक्ति हंसता है तो इसके लिए इसे अपने शरीर की 17 मांसपेशियां लगती है।
2. यह बात हम सभी जानते ही हैं कि दुनिया में ज्यादातर चीजों को किसी-न-किसी स्तर पर मापा जाता है, लेकिन हंसना और मुस्कुराना यह ऐसी चीजें हैं जिन को मापना बहुत मुश्किल है। हम किसी भी व्यक्ति के हंसने और मुस्कुराने के स्तर को नहीं माप सकते।
3. जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के साथ होता है तो इसके हंसने का स्तर ज्यादा होता है, अकेले रह कर हंसने की अपेक्षा।
4. इंसान किसी दूसरे इंसान की नकली हंसी को पहचान सकता है।
5. ज्यादातर महिलाएं अपने आप को खूबसूरत बनाने के लिए बहुत सारा मेकअप करती हैं, लेकिन यह बात सच है कि, मेकअप करने से ज्यादा मुस्कुराहट देखकर लोग ज्यादा आकर्षित होते हैं।
6. डॉक्टरों की कहने के मुताबिक हंसने की वजह से हमारे शरीर का "ब्लड फ्लो" बढ़ जाता है, जो इंसान के शरीर के लिए लाभदायक बहुत ही है।
7. इंसान में हमारे रब ने एक ऐसी काबिलियत रखी है कि, वह बहुत दूरी से भी किसी की मुस्कान को समझ सकता है।
8. आपका हंसना इस बात पर निर्भर करता है कि, आपके साथ कैसे लोग मौजूद हैं।
असल में हम बात कर रहे हैं 'मुस्कुराने की' और 'हंसने की'।

मुस्कुराना या हंसना इंसानों की जिंदगी का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह बात हम जानते ही हैं कि जब हम छोटे थे तो हमारी जिंदगी में हंसना और मुस्कुराना बहुत ही आम था। लेकिन जैसे-जैसे हमारी जिंदगी आगे बढ़ती गई, हमें और ज्यादा समझ आती गई, उसके साथ-साथ हमारी जिंदगी में गंभीरता आती गई। आज हमारा यह हाल हो गया है कि हम सचमुच के मुस्कुराने से ज्यादा WhatsApp, Facebook और अन्य सोशल नेटवर्क पर भी "स्माइली" का ही इस्तेमाल करने लगे हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हंसने और मुस्कुराने के पीछे की कुछ ऐसी सीक्रेट बातें बता रहे हैं जिन्हें पढ़कर आपका बहुत मनोरंजन होगा, तो आइए देखते हैं हंसने और मुस्कुराने से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें।
1. जब कोई व्यक्ति हंसता है तो इसके लिए इसे अपने शरीर की 17 मांसपेशियां लगती है।
2. यह बात हम सभी जानते ही हैं कि दुनिया में ज्यादातर चीजों को किसी-न-किसी स्तर पर मापा जाता है, लेकिन हंसना और मुस्कुराना यह ऐसी चीजें हैं जिन को मापना बहुत मुश्किल है। हम किसी भी व्यक्ति के हंसने और मुस्कुराने के स्तर को नहीं माप सकते।
3. जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के साथ होता है तो इसके हंसने का स्तर ज्यादा होता है, अकेले रह कर हंसने की अपेक्षा।
4. इंसान किसी दूसरे इंसान की नकली हंसी को पहचान सकता है।
5. ज्यादातर महिलाएं अपने आप को खूबसूरत बनाने के लिए बहुत सारा मेकअप करती हैं, लेकिन यह बात सच है कि, मेकअप करने से ज्यादा मुस्कुराहट देखकर लोग ज्यादा आकर्षित होते हैं।
6. डॉक्टरों की कहने के मुताबिक हंसने की वजह से हमारे शरीर का "ब्लड फ्लो" बढ़ जाता है, जो इंसान के शरीर के लिए लाभदायक बहुत ही है।
7. इंसान में हमारे रब ने एक ऐसी काबिलियत रखी है कि, वह बहुत दूरी से भी किसी की मुस्कान को समझ सकता है।
8. आपका हंसना इस बात पर निर्भर करता है कि, आपके साथ कैसे लोग मौजूद हैं।