बेस्ट पॉजिटिव थॉट्स जो दिल को छू जाए एक बार जरूर पढ़े

टूटने लगे हौसला तो ये याद रखना बिना मेहनत के तख्तो ताज नहीं मिलते, ढूंढ लेते है अंधेरों में मंजिल अपनी क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मौताज नहीं होते। इस दुनिया में सबसे बड़े अमीर और सबसे बड़े गरीब इंसान के पास सिर्फ एक चीज कॉमन होती है और वह चीज है समय गरीब अपना समय सिर्फ बर्बाद करने में व्यतीत करता है और अमीर उसे पैसे कमाने में व्यतीत करता है।
➔ एक बुद्धिमान व्यक्ति नहीं बताता किसी को अपने मन की ये बातें
➔ 'हँसने' और 'मुस्कुराने' के पीछे की ये सीक्रेट बातें नही जानते होंगे आप
अगर आप किसी भी काम को देखकर यह सोचते है कि आप कर सकते है तो आप उस काम को आसानी से कर सकते है। लेकिन यदि आप सोचते है कि आप नहीं कर सकते तो आप कितना भी कोशिश कर लें वह काम आप सच में नहीं कर सकते।
इस दुनिया में कोई भी शिक्षक आपको उतना ज्यादा नहीं सिखा सकता जितना ज्यादा आपको, आपके दुश्मन और आपका समय सिखा देता है।
मिलो किसी से ऐसे कि जिंदगी भर कि पहचान बन जाये,पड़े कदम ऐसे कि लोगो के दिल पर निशान बन जाये, जीने को तो जिंदगी यहां हर कोई जी लेता है, लेकिन जियो जिंदगी ऐसे कि लोगो के चेहरे कि मुस्कान बन जाये।
ये भी पढें
जब कभी कुछ अच्छा न लगे तो ये 10 बातें याद करें
क्या करें जब कोई व्यक्ति आपको ठेस पहुंचाने की कोशिश करता है
ये तीन अमूल्य चीजों को अरबपति लोग भी नहीं खरीद सकते है - जानिए क्या?
ईमानदारी का फल हमेशा मीठा होता है