Happy Diwali 2018 Wishes: नमस्कार दोस्तों हमारे नए पोस्ट में आपका स्वागत है, इस पोस्ट में आपको मिलेगे facebook और whatsapp पर डालने के लिए Happy Diwali 2018 Wishes, Happy Diwali Status, Happy Diwali Quotes, Happy Diwali 2018 Messages हिंदी में.
दोस्तों दिवाली भारत का एक ऐसा पर्व है जिसे हर कोई उत्सव के रुप में मनाता है, इसलिए ही इसे महापर्व कहा जाता है. एक ओर यह जीवन में ज्ञान रुपी प्रकाश को लाने वाला है तो वहीं सुख-समृद्धि की कामना के लिये मनाया जाता है. इस दिन पूजा करने के साथ अपने प्रियजनों के साथ मिलते हैं और उन्हें तोहफे देते हैं. इस शुभ पर्व की बधाई आप अपने प्रियजनों को इन खूबसूरत Happy Diwali 2018 स्टेटस और शायरी के जरिए भेज सकते हैं और उनके साथ इस शुभ अवसर को मना सकते हैं.
आपको और आपके पूरे परिवार को lolbabu.in की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए, धन और शौहरत की बौछार करे. Thanks & Happy Diwali 2018 in Advance.
दोस्तों दिवाली भारत का एक ऐसा पर्व है जिसे हर कोई उत्सव के रुप में मनाता है, इसलिए ही इसे महापर्व कहा जाता है. एक ओर यह जीवन में ज्ञान रुपी प्रकाश को लाने वाला है तो वहीं सुख-समृद्धि की कामना के लिये मनाया जाता है. इस दिन पूजा करने के साथ अपने प्रियजनों के साथ मिलते हैं और उन्हें तोहफे देते हैं. इस शुभ पर्व की बधाई आप अपने प्रियजनों को इन खूबसूरत Happy Diwali 2018 स्टेटस और शायरी के जरिए भेज सकते हैं और उनके साथ इस शुभ अवसर को मना सकते हैं.
Happy Diwali 2018 Wishes in Hindi
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
** Happy Diwali **
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में.
** Shubh Dipawali **
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए… आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं.
** Happy Diwali **
दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो.
** Shubh Dipawali **
इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे
और खुशी आपके आसपास हो। माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे.
** Happy Diwali 2018 **
पूजा की थाली, रसोई में
पकवान, आंगन में दीया,
खुशियां हो तमाम,
हाथों में फुलझडि़यां,
रोशन हो जहां, मुबारक हो आपको दिवाली मेरे यार.
** Happy Diwali **
Happy Diwali 2018 Messages
दीवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और
प्यार इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार.
** Happy Diwali **
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया, श्री राम जी आयें,
हर शहर और गाँव लगे अयोध्या हो,
और हर गली द्वार पर हम दीप जलाएं.
** Shubh Dipawali **
दीप से दीप जले तो हो दीपावली उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत दिल से दिल मिले तो हो दीपावली.
** Shubh Dipawali **
धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार,
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्योहार.
** Happy Diwali 2018 **
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे,
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये ये दीपो का त्योहार खुशी की सौगात ले आये.
** Shubh Diwali **
Happy Diwali 2018 Wishes
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये.
** Happy Diwali **
दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली.
** Shubh Diwali **
मैं आशा करता हूँ कि दीवाली के इस सुंदर और पावन पर्व पर,
दीवाली के अलौकिक प्रकाश से, आपके दिमाग में कुछ उजाला हो
और आप इंसानों जैसा व्यवहार करना शुरू कर दे.
** Happy Diwali 2018 **