LolBabu.in - Whatsapp Status in Hindi

पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

March 26, 2020

कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत, ब्रिटेन और अमेरिका समेत कोरोना वायरस 'कोविड 19' अब दुनिया के 186 देशों में फैल गया है और इसके कारण 20,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. भारत में कोविड 19 के 600 से अधिक मामले पाए गए हैं जिनमें 10 की मौत हुई है. 42 लोग पूरी तरह ठीक भी हुए हैं. कोरोना वायरस और न फैले, इसके लिए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया गया है.

Coronavirus

कोरोना वायरस (COVID-19) के लक्षण एवं रोकथाम 
कोरोना वायरस (COVID-19) की पहचान, बहती नाक, गले में खराश, खांसी, और बुखार जैसे लक्षणों से होती है. कुछ लोगों के लिए यह बीमारी ज़्यादा गंभीर हो सकती है. उन्हें इससे न्यूमोनिया या सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.

कुछ मामलों में, यह रोग घातक भी हो सकता है. बुज़ुर्ग और ऐसे लोग जिन्हें दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं (जैसे कि अस्थमा, डायबिटीज़ या दिल की बीमारी) हैं उनके लिए यह वायरस ज़्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. संक्रमित लोगों में ये लक्षण हो सकते हैं:
- बहती नाक
- गले में खराश
- खांसी
- सांस लेने में दिक्कत (गंभीर मामलों में)


कोरोना वायरस के रोकथाम के उपाय
कोरोना वायरस (COVID-19) को रोकने के लिए, फ़िलहाल किसी तरह का टीका नहीं है. आप संक्रमण को होने से रोक सकते हैं, अगर आप: 

- अल्कोहल वाले सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करते हैं या साबुन और पानी से अक्सर अपने हाथ साफ़ करते हैं.
- खांसने और छींकने के दौरान टिश्यू पेपर से या कोहनी को मोड़कर, अपनी नाक और मुंह को ढक रहे हैं.
- ठंड या फ्लू जैसे लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति के साथ निकट संपर्क (1 मीटर या 3 फीट) से बचते हैं.