September 28, 2017

स्माइली और इमोजी का रंग इस वजह से होता है पीला

आजकल 'स्माइली' और 'इमोजी' सोशल मीडिया मैसेजिंग साइट्स पर खासा पॉपुलर हैं। समय और तकनीक के साथ ये भी एडवांस हुए। फिलहाल व्हाट्सएप्प पर 700 से ज्यादा ईमोजी हैं। जबकि फेसबुक ने भी इसकी अलग रेंज बना रखी है।


स्माइली और इमोजी के पीले होने के पीछे का कोई खास जवाब नहीं है। कुछ लोगों का मानना था कि यह बेहद सरल है। मुस्कुराते और खिलखिलाते हुए चेहरे मीडिया में हमेशा पीले दिखते हैं। इतना ही नहीं, चाहे स्टिकर्स हों या फिर गुब्बारे, उनका रंग भी अधिकतर पीला होता है। यह रंग खुशी का प्रतीक होता है।

अब भी इसके पीले रंग की वजह चाहे जो हो, मगर इस रंग में इमोजी लगते बहुत प्यारे हैं। इसके पीछे कई कारण बताए गए हैं। कुछ लोगों का कहना था कि पीला रंग स्किन से मेल खाता है, इसलिए स्माइली और इमोजी पीले ही होते हैं।

SHARE THIS
Abhishek Singh

Author:

I am a very simple, god fearing, caring, understanding, trustwrthy and kind hearted human being.