क्या आप जानते है कि Jeans में यह छोटी Pocket क्यों होती हैं?
अगर हम आपसे पूछें कि जींस में कपंनी द्वारा दी गई छोटी पॉकेट क्यों होती है तो शायद ही आप इसका जवाब दे पाएंगे। चलिए कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं कि आखिर जींस में छोटी पॉकेट क्यों होती है।

जींस में छोटी पॉकेट का इतिहास से लिंक बताया जाता है। जानकारी के अनुसार लेवी स्ट्रॉस नाम की कपंनी ने सबसे पहले जींस में छाटी जेब की शुरूआत की थी। लेवी स्ट्रॉस की इस कपंनी को अब लिवाइस नाम से जाना जाता है। आपने देखा होगा कि जींस की दाईं ओर एक छोटी से पॉकेट होती है जिसमें एक दो सिक्कों के अलावा शायद ही कुछ रखा जा सकता है।

हम आपको बता दें कि इस Pocket का नाम है वॉच Pocket और इसे खासतौर पर काउबॉयज़ के लिए बनाया गया था। 18वीं शताब्दी में काउबॉयज अपने वेस्टकोट पर चेन वाली घड़ियां पहनते थे। इन घड़ियों को रखने के लिए ये पॉकेट बनाई गईं थीं। इसके लिए घड़ियों को टूटने से बचाने के लिए लिवाइस ने यह छोटी पॉकेट जींस में देना शुरू कर दिया था।

वहीं अगर जींस की जेब पर लगे छोटे बटन के बारे में बात करें तो ये बटन भी मजदूरों को ध्यान में रखकर ही लगाए जाते थे। क्योंकि मजदूर भारी भरकम काम करते हैं, इसलिए इन बटनों को लगाया जाता है जिससे इनकी सिलाई मजबूत रहे और जींस कई दिनों तक काम में लाईं जा सके, लेकिन अब इन बटनों को जींस का डिजाइन मान लिया गया है।
ये भी पढ़ें
क्या होता है मुकेश अंबानी के घर के कचरे का, पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे
आखिर ऐसा क्या है कि क्यों कोई हवाई जहाज तिब्बत के ऊपर से नहीं गुजरता
हिंदी के 10 जबरदस्त शब्द, जिनसे अंग्रेज हार गए कभी नहीं कर पाए ट्रांसलेट
क्या आप जानते हैं? भारत में गाड़ी लेफ्ट और अमेरिका में राईट की तरफ क्यों चलती है

जींस में छोटी पॉकेट का इतिहास से लिंक बताया जाता है। जानकारी के अनुसार लेवी स्ट्रॉस नाम की कपंनी ने सबसे पहले जींस में छाटी जेब की शुरूआत की थी। लेवी स्ट्रॉस की इस कपंनी को अब लिवाइस नाम से जाना जाता है। आपने देखा होगा कि जींस की दाईं ओर एक छोटी से पॉकेट होती है जिसमें एक दो सिक्कों के अलावा शायद ही कुछ रखा जा सकता है।

हम आपको बता दें कि इस Pocket का नाम है वॉच Pocket और इसे खासतौर पर काउबॉयज़ के लिए बनाया गया था। 18वीं शताब्दी में काउबॉयज अपने वेस्टकोट पर चेन वाली घड़ियां पहनते थे। इन घड़ियों को रखने के लिए ये पॉकेट बनाई गईं थीं। इसके लिए घड़ियों को टूटने से बचाने के लिए लिवाइस ने यह छोटी पॉकेट जींस में देना शुरू कर दिया था।

वहीं अगर जींस की जेब पर लगे छोटे बटन के बारे में बात करें तो ये बटन भी मजदूरों को ध्यान में रखकर ही लगाए जाते थे। क्योंकि मजदूर भारी भरकम काम करते हैं, इसलिए इन बटनों को लगाया जाता है जिससे इनकी सिलाई मजबूत रहे और जींस कई दिनों तक काम में लाईं जा सके, लेकिन अब इन बटनों को जींस का डिजाइन मान लिया गया है।
ये भी पढ़ें
क्या होता है मुकेश अंबानी के घर के कचरे का, पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे
आखिर ऐसा क्या है कि क्यों कोई हवाई जहाज तिब्बत के ऊपर से नहीं गुजरता
हिंदी के 10 जबरदस्त शब्द, जिनसे अंग्रेज हार गए कभी नहीं कर पाए ट्रांसलेट
क्या आप जानते हैं? भारत में गाड़ी लेफ्ट और अमेरिका में राईट की तरफ क्यों चलती है