"मूड का सत्यानाश"
लड़का- मेरे पापा ने मुझे iPhone 7 लेकर दिया।
लड़की- वाह! पर कौन सी कम्पनी का है?
लड़का- तू जा यहाँ से... Honda Company का है
और Petrol से चलता है।
अंग्रेजी की आत्मा जल कर राख हो गयी
जब पेपर में पूछा गया कि संतोष आम खाता है।
इस वाक्य को अंग्रेजी में लिखो।
जवाब में किसी ने लिखा,
"Satisfaction is general account"
बॉयफ्रेंड- ऐसा करते हैं हम कुछ दिन साथ रह कर देखते हैं।
अगर हमारे मिज़ाज़ मिले तो शादी कर लेंगे
और अगर कुछ ऊंच-नीच हुई तो अलग हो जायेंगे।
गर्लफ्रेंड- ऊंच नीच किसके पास रहेगी।
इस बीच नीरव मोदी ने खुलासा किया है कि...
मैं कई बार 11500 करोड़ वापस करने
PNB गया पर हर बार ये कह कर
भगा दिया गया कि लंच टाइम के बाद आना।
बाबा जी- हे भगवान तुम मुझे दर्द दे,
दुःख दे, सारे संसार के गम दे, कष्ट दे, तकलीफ दे।
चेला- बाबा जी, इतनी सारी डिमांड क्यों करते हो?
बस एक बीवी मांग लो।
ग्राहक- सर मुझे लोन चाहिए।
बैंक मैनेजर ध्यान से देखने लगा....
ग्राहक- सर परेशान न हो मेरे पास पासपोर्ट नहीं है।
दुनिया के दो सबसे बड़े घातक और
खतरनाक हथियारों के नाम लिखो?
बीवी के आँसू और पड़ोसन की स्माइल।
भारत में दो प्रकार के लोग हैं.....
एक वो, जो रोज मोदी को गालियाँ देते हैं
और दूसरे वो, जो उनके काम की कद्र व तारीफ करते हैं।
इन दो ज़मात के अलावा एक तीसरा वर्ग भी है,
जो चुपचाप 180 मि. ली. लेकर शांतिपूर्वक सो जाते हैं।
एक सर्वेक्षण में पाया गया है,
कि ये तीसरा वर्ग ही सर्वाधिक सुखी है।
प्रिया प्रकाश वार्रीयर और पी.एन.बी. से
फुर्सत मिल गयी हो तो कोई
करीना के तैमूर पे भी ध्यान दे लो।
दलिया नहीं खा रहा वो दो दिन से।
जैसे ही मोदी जी वो 15 लाख देने की तैयारी करते हैं...
कोई ना कोई पैसे लेकर भाग जाता है।
Source : lolbabu.in
आज भारत के लालू प्रसाद यादव जी ही
सच्चे जननायक और देशभक्त हैं।
क्योंकि... उन्होंने जेल जाना मंजूर किया
पर विदेश नहीं भागे।
समझ नहीं आ रहा है कि
विदेश से पैसा आ रहा है या जा रहा है?
लाने वाला मोदी, ले जाने वाला मोदी।
इधर बैंक वाले छोटे-छोटे खाताधारकों से
उनका 'आधार' लिंक करवाने में इतने मशगूल हो गए कि
एक हीरा व्यापारी नीरव मोदी एक बैंक
(PNB) का आधार ही हिला कर भाग गया।
ये जनम तो व्यर्थ हो गया।
ना बाबा बन सके, ना बैंक घोटाला कर सके।
और ऊपर वाले ने Eyebrows भी
इतनी बकवास दी हैं कि मटकती ही नहीं।
कभी किसी गरीब की बददुआ नहीं लेनी चाहिए....
एक बार पीएनबी ने Loan Reject किया था और आज देख लो।
टीचर परीक्षा से पहले,
"बच्चों तुम्हें डर तो नहीं लग रहा?"
बच्चे- किस बात का डर?
टीचर- परीक्षा में कम नंबर आने का।
बच्चे- नहीं टीचर, डर कैसा?
नंबर कम हो या ज़्यादा, बेचने तो पकौड़े ही हैं।
बंता- क्या कर रहे हो?
संता- बदला ले रहा हूँ?
बंता- किस से?
संता- वक़्त ने मुझे बर्बाद किया है...
मैं अब वक़्त बर्बाद कर रहा हूँ।
फेसबुक और वाट्सएप्प पे कितने भी
फ्रेंड्स बना लो मगर...
गैस का सिलेंडर खत्म होने पर
पड़ोसी ही काम आएगा।
Source : lolbabu.in
आज का ज्ञान:
सुखी होने के लिए अंदर की आवाज़ सुनें।
अंदर की मतलब किचन में से आने वाली आवाज़।
"केवल पुरूषों के लिए आज का ज्ञान"
जब कोई सुन्दर युवती, बिलकुल बिंदास होकर,
बेझिझक आपकी बगल वाली सीट पर आकर बैठ जाए
तो समझ जाईये कि...
अब आप युवा नहीं रहे। अंकल हो गए हैं।
अभी-अभी बीवी के हाथ से घर की मेज पर रखा
फूलदान गिर कर टूट गया,
फिर मुझे पता चला कि फूलदान फिछले
तीन सालों से मैंने ही गलत जगह पर रखा था।
1 करोड़ का सवाल पूछा गया कि
बीवी के पैर दबाना ख़िदमत है या मोहब्बत?
5 करोड़ का जवाब मिला,
"बीवी अपनी हो तो ख़िदमत
और दूसरे की हो तो मोहब्बत।"
पुरुष का आखिरी गुरु उसकी पत्नी होती है, क्योंकि
उसके बाद उसे न तो कोई ज्ञान की आवश्यकता होती है
और न ही कोई ज्ञान काम आता है।
हमारे देश की सबसे बड़ी अंध श्रद्धा...
शादी कर दो लड़का सुधर जायगा।
और दूसरी अंध श्रद्धा...
लड़का शादी के पहले बहुत अच्छा था,
शादी के बाद ही बिगड़ा है।
और तीसरी अंध श्रद्धा... जिसे सुनकर
लड़के के नीचे धरती और आसमान फट जाता है।
''हमारी बेटी तो गाय है''।