ღ ऐ जिंदगी मुश्किलों के सदा हल दे,
थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे,
दुआ यही है रब से सबका सुखद हो आज,
और उससे भी बेहतर कल दे। ღ
ღ इंसान ने मधुमक्खी से पूछा की
तुम इतनी मेहनत करके शहद बनाती हो और
इंसान उसे चुरा के ले जाता है
तो क्या तुम्हे बुरा नहीं लगता है।
मधुमक्खी ने बहुत ही सुंदर जवाब दिया की
इंसान मेरा सिर्फ शहद चुरा सकता है
मेरी शहद बनाने की कला को नहीं। ღ
ღ पके हुए फल की तीन पहचान होती है,
एक तो वह नर्म हो जाता है,
दूसरे वह मीठा हो जाता है
और तीसरे उसका रंग बदल जाता है।
इसी तरह से परिपक्व व्यक्ति की भी तीन पहचान
होती है कि पहली उसमें नम्रता होती है,
दूसरे उसकी वाणी मे मिठास होता है और
तीसरे उसके चेहरे पर आत्मविश्वास का रंग होता है। ღ