LolBabu.in - Whatsapp Status in Hindi

पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

March 3, 2018

7 ऐसे प्रोमिसेज़ जो आपको ख़ुद से करने चाहिए


हम हमेशा अपने व्यक्तित्व को सुधारने की कोशिश करते रहते हैं चाहे वो हमारे बोलने का तरीका हो या हमारा काम करने का ढंग, सुधार की गुंजाइश तो हमेशा कहीं न कहीं रहती ही है। हम अपनी की हुयी गलतियों से सीखते हैं और ख़ुद से ये प्रॉमिस भी करते हैं कि फिर उस गलती को नहीं दोहराएंगे। अगर हम ऐसा न करें, तो शायद हम कभी मेच्योर (परिपक्व) नहीं हो पायेंगे और न ही ज़िन्दगी में कभी आगे बढ़ पायेंगे।

इसलिए सेल्फ-डिसपॉइन्टमेंट से बचने के लिए हम सभी को ख़ुद से कुछ प्रोमिसेज़ (वादे) करने चाहिए ताकि हम एक बेहतर ज़िन्दगी जी सकें।

ख़ुद से ये प्रॉमिस करें #1
स्वयं को इतना स्ट्रोंग बनाना है कि कोई भी चीज़ आपके हमारे मन की शांति को न छीन सके।

ख़ुद से ये प्रॉमिस करें #2
हमें अपने सभी दोस्तों को ये महसूस करना है कि उनमें कुछ ख़ास करने की काबिलियत है।

ख़ुद से ये प्रॉमिस करें #3
हम जिससे भी मिलेंगे उससे हेल्थ, हैप्पीनेस, समृद्धि और नए आईडियाज़ की बात करेंगे।

ख़ुद से ये प्रॉमिस करें #4
किसी के लिए जितना हो सके उतना करेंगे लेकिन बदले में कोई उम्मीद नहीं रखेंगे।

ख़ुद से ये प्रॉमिस करें #5
दूसरों के सक्सेस से भी उतना ही उत्साहित होंगे जितना की ख़ुद के सक्सेस को लेकर होते हैं।

ख़ुद से ये प्रॉमिस करें #6
हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कान रखेंगे और अपनी खुशियाँ दूसरों के साथ भी शेयर करेंगे।

ख़ुद से ये प्रॉमिस करें #7
दूसरों की आलोचन करने के बजाय हम अपने समय का इस्तेमाल स्वयं को इम्प्रूव करने में करेंगे।