जहाँ भी भीड़ दिखे उसमें घुसकर पूछना क्या हुआ? हमारी राष्ट्रीय आदत है।
मैं तो लड़कियों से इसलिए भी बात नहीं करता, कहीं कोई खामखाह पट-पटा गई तो मैं बेरोजगार उनको गोलगप्पे कहाँ से खिलाऊँगा।
प्रश्न: लड़कियाँ अपना दुपट्टा लड़के के सामने आने के बाद ही क्यों ठीक करती हैं?
फाडू आंसर: लुटेरे को देख कर ही दौलत की हिफाजत का ख्याल आता है।
एक बार 10 डॉक्टरों ने मिलकर एक बडे हाथी का ऑपेरशन किया। ऑपेरशन करने के बाद बड़े डॉक्टर ने कम्पाउडर से कहा.. देखो कोई औजार तो नही छूट गया पेट में कम्पाउडर ने कहा - औजार तो सब है पर डाक्टर शर्मा नहीं दिखाई दे रहे हैं।
"पहले राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेगा या सलमान खान की शादी पहले होगी।"
ये सट्टा लगाते पाँच लोग पकड़े गए नादान समझ कर पुलिस ने छोड़ दिया।
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है, मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है, यूं ही नहीं होता है सवेरा, सुबह होने के लिए रात भर सोना पड़ता है।
सासू माँ तो ऐसी होनी चाहिए जो कहे.... बहु तुम आराम से सोती रहो, तुम्हारे उठने तक घर का सारा काम हो जायेगा। "आलसी बालिका"
सोते हुए अभिषेक के बालों में हाथ फेरती हुई सोच में डूबी ऐश्वर्या ने खुद को समझाया फ्लॉप है तो क्या हुआ, जेल तो नहीं जाएगा।
आज तो हद हो गयी..... एक खूबसूरत लड़की पेट्रोल पंप पर बहस कर रही थी कि मुझे पेट्रोल में और कलर दिखाओ।
समय कभी एक जैसा नहीं रहता, बदलता जरूर है.. पहले महीने का 1 GB काफी था अब दिन का 1GB कम पड़ता है।
कुछ दिनों में विवाह में भी आरक्षण आ जायेगा। SC - 3 पत्नी, ST - 2 पत्नी OBC - 1 पत्नी, General - एक भी नहीं क्योंकि नौकरी नहीं तो छोकरी नहीं।