देखो कहीं दाल न जल जाये
एक औरत की सहेली उससे मिलने और वो दोनों बातें करने लगी,
वही पर बैठा उस औरत का पति भी उसकी सहेली की तरफ काफी देर से देख रहा था....
पति - अरे देखो कुकर की तीन सीटियाँ आ गयीं है, कहीं दाल ना जल जाये ?
पत्नी - मेरी दाल चाहे जल जाये, लेकिन तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी..!!
मेरा भी तो कुछ फर्ज बनता है
रिजर्व बैंक ने कहा की हमे अर्थव्यवस्था में सुधर करने के लिए
दो से तीन क्वार्टर लग जायेंगे....
ये खबर पढ़कर में भी कल शाम को देसी के दो क्वाटर ले आया था,
लेकिन कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ा अर्थव्यवस्था में,
आज तीन क्वार्टर लाऊंगा..!!
मेरा भी तो फर्ज बनता है देश के प्रति....
( देश का एक जिम्मेदार शराबी )
इन्विटेशन ना मिला हो
IPL को देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसा महसूस कर रहे होंगे जैसे...
पडोसी की शादी में उसके घर से मिठाईयों और खाने की
मनमोहक खुशबू आ रही हो, लेकिन इन्विटेशन ना मिला हो..!!
डब्बा जंजीर से बंधा होगा
कुछ लोगों ने ये जानने के लिए RTI लगायी की,
क्या बुलेट ट्रेन में भी टॉयलेट का डब्बा जंजीर से बंधा होगा ?
जवाब आया - " बुलेट ट्रेन में तो टॉयलेट ही नहीं होगा,
क्यूंकि जितनी देर में आप अपना नाड़ा खोलोगे,
उतनी देर में तो आपका स्टेशन आ जायेगा"..!!
आदमी की तो इज्जत ही नही
हमारे देश में वाकई औरतों को काफी सम्मान मिलता है,
मंदिर में ही देख लो, आरी, पूजा, साधना, प्रतिज्ञा,
उपासना आदि ये सभी नाम भी स्त्रियों के ही हैं...
केवल एक नाम आदमी जैसा लगता है, और वो है घंटा...
जो मर्जी उसे बजाकर चला जाता है..!!
मेरे को अनपढ़ कौन बोला रे
रेलगाड़ी में मूंगफली वाले को देखकर एक बाप अपने बेटे से बोला -
"देख बेटा अगर तू भी पढ़ाई नहीं करेगा तो इसी की तरह मूंगफली बेचेगा"
मूंगफली वाला - मेरे को अनपढ़ कौन बोला रे....
मैंने भी B-tech किया है, सिविल इंजीनियरिंग से..!!
दौड़ाते ज्यादा हैं
जबसे कुत्तों को ये बात पता चली है की अब हमारे काटने से
आदमी को 14 नहीं सिर्फ एक ही इंजेक्शन लगता है....
तब से ये हरामखोर कुत्ते काटते तो कम है, लेकिन दौड़ाते बहुत हैं..!!
कान खींचने वाले मास्टर जी
आज काफी दिनों बाद स्कूल के मास्टर जी से मुलाकात हुयी,
जो की मेरे बहुत कान खींचते थे...
मास्टर जी बोले - "मैंने सोचा था की तुम्हारे कान खीचते-खीचेते
अब तक तो हाथी जैसे हो गए होंगे,
पर चल ठीक है, खरगोश जैसे भी बुरे नहीं हैं"..!!