Best Birthday Messages, Happy Birthday, Birthday Wishing Messages, Special Day Wishes, Happy Birthday Quotes, Hindi Wishing SMS. Happy Birthday To You, 30+ Best Messages, Birthday Messages For Whatsapp, Daily Wishing Quotes In Hindi 2018. Share It If You Like It.
Happy Birthday Wishes in Hindi
दुआ करते हैं हम आपके लिए हर पल,
हर दिन आपके लिए लाये हसीन पल,
हो खूबसूरत आपका यह जन्मदिन आप की तरह,
ख़ुशियों का लगे मेला आपके जीवन में हर पल।
ღ जन्मदिन मुबारक ღ
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते कभी आप के बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआएं आपको,
फिर भी आज कहते हैं मुबारक हो जन्म दिन आपको।
ღ जन्म दिन की शुभ कामनायें ღ
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
ღ जन्मदिन की बधाई ღ
खुशियों का रहे हमेशा साथ,
ग़म की घटायें कभी तेरे करीब न आएं,
पाने को जिस चीज़ को करे तेरा मन,
चल कर वो खुद तेरे करीब आए।
ღ जन्मदिन मुबारक ღ
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा,
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा,
दुखो की कभी काली रात ना आये,
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा,
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा।
ღ जन्मदिन मुबारक ღ
जन्मदिन पर आपको हम देते हैं यह दुआ,
खुशियां आपसे कभी हों ना जुदा,
मिले आपको दुनिया की हर ख़ुशी की सौगात,
रहे अपनों का जीवन भर ही साथ।
ღ जन्मदिन मुबारक ღ
हो पूरी दिल की ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहान आपको,
अगर माँगो आसमान से एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमान आपको।
ღ जन्मदिन मुबारक ღ
आ तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से,
तेरा जन्मदिन मैं मनाऊँ फूल-बहारों से,
हर एक ख़ूबसूरती दुनिया से मैं ले आऊं,
सजाऊँ ये महफ़िल दुनिया के हसीन नज़ारों से।
ღ जन्मदिन मुबारक ღ
तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत कम,
मेरे इस दिल में रहते हो तुम बस हरदम,
मांगी है दुआ मैंने अपने रब से,
मिले खुशियाँ हज़ार तुझे, हो रब का तुझ पे करम।
ღ जन्मदिन मुबारक ღ
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन,
जिसे हम कभी बिताना नहीं चाहते आपके बिन,
वैसे तो दिल सदा देता है दुआएं आपको,
फिर भी कहते हैं मुबारक हो आपको ये जन्मदिन।
ღ जन्मदिन मुबारक ღ
एक दुआ मांगते हैं हम अपने रब से,
चाहते हैं हो खुशियां आपके हर कदम में,
सब हसरतें हो जायें पूरी आपकी,
आप सदा रहें दूर जीवन के हर गम से।
ღ जन्मदिन मुबारक ღ
चाहे धरती घूमना भूल जाये,
सूरज निकलना भूल जाये,
पंछी उड़ना भूल जाये,
ये दिल धड़कना भूल जाये,
पर मेरे दोस्त इस शुभ दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा,
जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त।
फूलों की सुगंध से सुगंधित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से चमक जाये जीवन तुम्हारा,
सजे महफिलें आपके जन्मदिन पर हर साल ऐसी,
खुशियों से भर जाये घर का आँगन तुम्हारा।
ღ जन्मदिन मुबारक ღ
तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से,
लेकर आऊं तोहफा मैं फूल और बहारों से,
हर एक ख़ुशी मैं दुनिया की तेरे लिए ले आऊं,
सज़ा दूँ यह महफ़िल मैं हसीन नज़ारों से।
ღ जन्मदिन मुबारक़ ღ
हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही दुआ है हमारी ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
ღ जन्मदिन की शुभ कामनायें ღ
आपके जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
ढेर सारी शुभ कामनाओं के साथ भेजता हूँ प्यार,
दिल से देता हूँ दुआयें,
मुबारक़ हो तुम्हें जन्मदिन मेरे यार।
ღ जन्मदिन की शुभ कामनायें ღ
सूरज की किरणें तेज़ दें आपको,
खिलते हुए फूल खुश्बू दें आपको,
ख़ुदा जो देगा वो भी कम होगा,
देने वाला ज़िंदगी की हर ख़ुशी दे आपको।
ღ जन्मदिन मुबारक ღ
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
ღ जन्मदिन मुबारक़ ღ
सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक सा रौशन हो जीवन तुम्हारा,
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।
ღ जन्मदिन मुबारक ღ
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहान आपको,
जब अगर आप मांगे आसमान का एक तारा,
तो दे दे खुदा सारा आसमान आपको।
ღ जन्मदिन मुबारक ღ
गुलाब खिलते रहें ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप की निगाह में,
खुशी की बहार मिले हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार-बार आपको।
ღ जन्मदिन मुबारक ღ
हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ,
हम और तुम होंगे न कभी जुदा,
जीवन भर साथ देंगे अपना है यह वादा,
तुझ पर अपनी जान भी वार देंगे, ऐसा है अपना इरादा।
ღ जन्मदिन मुबारक ღ
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये खास दिन,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ,
फिर भी कहते हैं आपको मुबारक हो आपका जन्मदिन।
ღ जन्म दिन की शुभकामनाएं ღ
गुलाब खिलते रहें ज़िन्दगी की राह में राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
ख़ुशी की बहार मिले हर क़दम पर आपको,
देता है दिल यह दुआ बार-बार आपको।
ღ जन्मदिन मुबारक ღ
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहान आपको,
जब अगर आप मांगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमान आपको।
ღ जन्मदिन मुबारक ღ
दर्द और ग़म से आप अंजान रहें,
खुशियों से आपकी पहचान रहे,
हमारे तो दिल की सिर्फ़ इतनी दुआ है,
आपके चेहरे पर सदा मुस्कान रहे।
ღ जन्म दिन की शुभकामनाएं ღ
पास चाहे दूर जहाँ भी रहो तुम,
मेरी दुआयें रहेंगी साथ तुम्हारे हर दम,
हो खुशियों का बसेरा तुम्हारे लिए,
बस यही दुआ है आपके लिए।
ღ जन्मदिन मुबारक ღ
दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी,
ग़मों का कहीं नाम-ओ-निशान ना हो,
बदले में चाहे खुदा खुशियां कम कर दे हमारी।
ღ जन्मदिन की बधाई ღ
दोस्त है तू मेरा सबसे न्यारा,
मुबारक हो तुझे जन्मदिन यह प्यारा,
नज़र न लगे खुशियों को कभी तेरी,
ना गम की कोई शिकन आये उस चेहरे पे,
जो है इस दुनिया में सबसे प्यारा।
ღ जन्मदिन की शुभ कामनायें ღ
Ye bhi padhe :-