LolBabu.in - Whatsapp Status in Hindi

पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

April 22, 2019

जन्मदिवस की बधाई | Birthday Wishes Shayari Status in Hindi

Happy Birthday Wishes Sms Status Messages Shayari Greetings - अगर आपके किसी प्रियजन का जन्म दिन है और आप उसे wish करना चाहते है तो इस पोस्ट मे आपको जन्मदिन की Happy Birthday Wishes in Hindi, जन्मदिन शुभकामनायें सन्देश. इस पोस्ट में आपको दोस्त, भाई, बहन या किसी भी को birthday wish करने के लिए ढेरों बेहतरीन संदेश मिल जाएंगे. जिन्हें आप सोशल मीडिया Facebook और Whatsapp पर शेयर कर सकते है.

Happy Birthday Wishes SMS in Hindi For Whatsapp And Facebook 

Happy Birthday Wishes in Hindi
Happy Birthday

ये पल ये दिन ये तारीख है जब भी आई,
हमने प्यार से जन्मदिन की महफिल है सजाई,
हर समा पर नाम लिखा है दोस्ती का,
इस चाँद सी रौशनी में तेरी सूरत है समाई. 
💟 Happy Birthday Dost 💟

तुम्हारे जन्मदिन के दिन ये दुआ है हमारी,
जितने हैं चाँद तारे उतनी हो उम्र तुम्हारी. 
💖 Wish You Happy and Joyful Birthday 💖

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आंखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हसीं सौगात मुबारक. 
Happy Birthday Dear

हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको.
💗 Happy Birthday To You 💗

क्या दुआ मांगू खुदा से,
कि लबों पे आपके ख़ुशी की चमक आ जाए,
बस दुआ है मेरी इतनी खुदा से,
कि तक़दीर आपकी सितारों सी जगमगा जाए. 
💜 Happy Birthday To You Dear 💜

फूलो सा महकता रहे,
हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हारे,
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा.
💛 Wish You Happy and Joyful Birthday 💛

तुम्हारी दोस्ती के तोहफे के,
आगे दुनिया का हर तोहफा बेकार है..
मेरा बेस्ट फ्रेंड बनने के लिए बहुत शुक्रिया,
ऊपरवाला तुम्हें दुनिया की हर ख़ुशी दे.
💝 Happy Birthday Buddy 💝

रहेंगे तेरे दिल में हरदम,
हमारा प्यार कभी न होगा कम,
चाहे कितनी भी आये ज़िन्दगी में खुशियां और ग़म,
रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम.
💚 Happy Birthday 💚

दीपक, फूल-बहारों से आपका आशियाना सजा होता,
इंतज़ाम आपके जन्मदिन का कुछ ख़ास होता,
एस.एम.एस. से नहीं, हम खुद आते आपको बिर्थडे विश करने,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता.
💟 Happy Birthday Brother 💟

सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिडयों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया.
💕 Wish You Happy Birthday 💕

हर खुशी आपके चरण चूमे
और आंगन में रोशनी झूमे,
काम भी यादगार लायक हो
जन्मदिन आपको मुबारक हो,
आपका नाम आसमां तक हो. 
💙 Happy Birthday To You 💙

ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी,
ना टूटे कभी दोस्ती ये हमारी,
सारी ज़िंदगी देंगे खुशियां आपको,
और वो खुशियां होंगी प्यारी प्यारी. 
Happy Birthday Dost

हज़ारो की गिनती तो मुझे नहीं आती,
पर ख़याल कुछ ऐसा है कि..
रेत का हर ज़र्रा अगर नयाब हीरा बन जाए तो
जन्मदिन के तोहफे में आपको रेगिस्तान दे दूँ.
💛 Wish You a Very Happy Birthday 💛

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफ़ताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहना फूलों की तरह,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ न दे पाएं,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह. 
💖 Happy Birthday Dear 💖

मोती, ख्वाहिशों के आपको नसीब हों,
आपका हमसफ़र हरदम आपके क़रीब हो,
उतरे कुछ इस कदर मौसम रहमतों का,
कि आप के सारे दुश्मन हर दर्जे में आपसे गरीब हो. 
💟 Wish You Happy Birthday 💟

हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको.
💛 Happy Birthday To You 💛

फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बाहर आपको,
दिल देता है यही दुआ इस जन्मदिन पर आपको.
💙 Happy Birthday Dear 💙
.
ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी,
ना टूटे कभी दोस्ती ये हमारी,
सारी ज़िंदगी देंगे खुशियां आपको,
और वो खुशियां होंगी प्यारी प्यारी. 
💖 Happy Birthday 💖
.
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको.
💛 Happy Birthday Dear 💛

यह भी जरूर पढ़ें ⇩
* Yaari Dosti Attitude Status
* Mom Dad Status in Hindi
* Faadu Status for FB
* New Kadak Nawabi Status