Aankhen Shayari in Hindi - इस पोस्ट में बेहतरीन Aankhen Shayari, आँखे शायरी, Shayari on Eyes, आँखों पर शायरी, Nazar Shayari, नजर शायरी, Aankh Shayari, आँख शायरी आदि दिए गये हैं. इस पोस्ट को जरूर पढ़े.
Ye bhi padhe :-
➱ Taqdeer Shayari | तक़दीर शायरी
➱ 2 Line Missing You Shayari
➱ 11 एटीट्यूड वाली स्टेटस शायरी
➱ Love shayari dp for whatsapp
आँखों पर शायरी | Aankhen Shayari in Hindi
Aankhen Shayari |
जो उनकी आँखों से बयां होते हैं,
वो लफ़्ज शायरी में कहाँ होते हैं.
न तड़पता दिल, न रोती आँखें,
न लबों पर नाम कोई और होता,
हम तेरी तमन्ना ही क्यों करते
अगर तेरे जैसा कोई और होता.
आज भी प्यारी हैं मुझे तेरी हर निशानी,
फिर चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी.
दिल की बातें बता देती हैं आँखे,
धड़कनों को जगा देती हैं आँखे,
दिल पे चलता नही जादू चेहरों का कभी
दिल को तो दीवाना बना देती हैं आँखे.
याद आती है तो जरा खो लेते हैं,
आंसू आँखों से उतर आये तो रो लेते हैं.
फूल तो फूल है आँखों से घिरे रहते है,
कांटे बेकार हिफाज़त में लगे रहते हैं.
मुझसे जब भी मिलो नजरें उठाकर मिलो,
मुझे पसंद है अपने आप को तुम्हारी आँखों में देखना.
क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों मे
तुझको देखा और तेरा हो गया.
हर बार तेरी मुस्कुराती आँखों को देखता हूँ,
चला आता हूँ तेरे पास ख़यालों में उड़ते हुए.
बहुत अंदर तक तबाही मचाता हैं,
वो आँसू जो आँखों से बह नही पाता हैं.
आँसुओं से जिनकी आँखे नम नही,
क्या समझते हो कि उन्हें कोई गम नही.
आँखे ही बना देती हैं फ़साना किसी का,
आँखे ही बना देती हैं दीवाना किसी का,
आँखे ही हँसाती हैं, आँखे ही रूलाती हैं,
आँखे ही बसा देती हैं घराना किसी का.
तेरी आँखों में रब दिखता हैं,
क्योकि सनम मेरा दिल तेरे लिए धड़कता हैं.
तेरी याद को पसंद आ गई हैं,
मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला
देती हैं तेरी कमी.
Aankhen Shayari in Hindi
हमारे दर आ जाओ, सदा बरसात रहती हैं,
कभी बादल बरसते हैं कभी आँखे बरसती हैं.
पलकें तो आँखों की हिफ़ाजत होती हैं,
धड़कन तो दिल की अमानत होती हैं,
ये दोस्ती का रिश्ता भी अजीब हैं
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती हैं.
नजरें झुकी तो पैमाने बने,
दिल टूटे तो महखाने बने,
कुछ तो हैं आप में क्योकि
यूँ ही नहीं हम आपके दीवाने बने.
दुःख गयी ये अखियाँ बहे खूब अश्क इसमें,
छोड़ आये वो गलियाँ सहे खूब गम जिसमें.
.
कई आँखों में रहती हैं, कई बाहें बदलती हैं,
मोहब्बत भी सियासत की तरह राहें बदलती हैं.
आपकी आँखे है जैसे झील में उगता कमल,
सागर की शायरी की हो कोई प्यारी गजल.
मोहब्बत के भी कुछ राज होते हैं,
जागती आँखों में भी ख्वाब होते हैं,
जरूरी नही हैं कि गम में ही आँसू आएँ
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं.
Ye bhi padhe :-
➱ Taqdeer Shayari | तक़दीर शायरी
➱ 2 Line Missing You Shayari
➱ 11 एटीट्यूड वाली स्टेटस शायरी
➱ Love shayari dp for whatsapp