Attitude Status or Shayari in Hindi - आप में से कुछ लोगों ने सिंगल लड़कों के लिए एटीट्यूड वाली शायरी की और व्हाट्सएप स्टेटस की डिमांड कमेंट के जरिए किया था. इसलिए आज हम आपके लिए वही पोस्ट लेकर आए हैं. आज हम आपके लिए कुछ खास 11 स्टेटस लेकर आए हैं जो सिंगल लड़के अपनी Facebook या Whatsapp पर लगा सकते हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं इन 11 स्टेटस पर और हमें कमेंट करके जरूर बताना है कि आपको इनमें से कौन सी स्टेटस सबसे ज्यादा पसंद आई है.
11 Attitude Wali Shayari Status
Attitude Shayari in Hindi |
बदलना चाहते हो तो शौक से बदलो,
मगर इतना हमेशा याद रखना,
जो हम बदले तो करवटें बदलते रह जाओगे.
माना की तू चाँद जैसी हैं तुझे देखने को लोग तरसते हैं,
मगर हम भी सूरज जेसे हैं…
लोग हमे देखकर अपना सर झुकाते हैं.
वो खुद पर इतना गुरूर करते हैं,
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं,
वो आम हो ही नहीं सकते.
याददाश्त का कमज़ोर होना, बुरी बात नही हैं जनाब,
बड़े बेचैन रहते हैं वो लोग जिन्हें हर बात याद रहती हैं.
मैं वही हूँ जो कहता था कि,
इश्क में क्या रखा है, पर,
आजकल एक पगली की मोहब्बत ने,
मुझे पागल बना रखा है.
खुश रहने का मतलब यह नहीं कि सब कुछ ठीक है,
इसका मतलब यह है कि, आपने
अपने दुखों से ऊपर उठ कर जीना सीख लिया है.
तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोली अपनी,
क्योंकि हम दोस्तो के तोहफ़े ठुकराया नहीं करते.
हमारा जीने का स्टाइल थोड़ा अलग है,
हम जरूरतों के हिसाब से नहीं,
चाहतों के हिसाब से जीना चाहते हैं.
ज़िन्दगी सिगरेट की तरह होती है, Enjoy करो वरना,
सुलग तो रही ही है, खत्म तो वैसे भी हो जायेगी.
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभलना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है.
अच्छे विचारों का असर आज कल इसलिए नहीं होता,
क्यूंकि लिखने वाले और पढने वाले
दोनो ये समझते है कि ये दूसरों के लिए है.