Makar Sankranti Wishes, Images, Messages, Sms, Quotes - इस मकर संक्रांति 2019 अपने प्रियजनों को सुन्दर और अच्छे मकर संक्रांति WhatsApp और Facebook Status Update करें. Makar Sankranti 2018 Wishes Images Sms Greetings in Hindi पूरे भारत में इस त्यौहार को धूम धाम से मनाया जाता है. इस खास पोस्ट में आपको अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ शेयर करने के लिए Makar Sankranti की Best Wishes Images Greetings Sms मिलेगी जिन्हें आप शेयर करके इस त्योहार को ओर अधिक खुशियों से भर सकते है.
आशा है कि मकर संक्रांति का त्यौहार ढेर सारी खुशियां लेकर आए, आपका जीवन हमेशा आनंदमय रहे. Happy Makar Sankranti
MAKAR SANKRANTI WISHES IMAGES SMS QUOTES IN HINDI
Makar Sankranti |
सूरज की राशि बदलेगी,
बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिलकर खुशियाँ मनायेगें.
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें.
Makar Sankranti Hindi Messages
सूर्य का त्यौहार मकर संक्रांति आ गया है,
यह त्यौहार आपके जीवन में ज्ञान और खुशी लाए,
पूरे साल आपका जीवन प्रकाशमय रहे.
Makar Sankranti Photos 2019 |
मंदिर की घंटी आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का यह त्यौहार.
मीठे गुड में मिल गया तिल,
उडी पतंग और खिल गया दिल,
हर पल सुख ओर हर दिन शांति,
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति.
Happy Makar Sankranti Wishes Images in Hindi
Makar Sankranti Wishes in Hindi |
मीठे गुड में मिल गये तिल,
उडी पतंग और खिल गये दिल,
हर दिन सुख और हर पल शांति,
मुबारक हो आपको ये मकरसंक्रांति.
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियाँ से भरी रहे,
सक्रांति पर हमारी यही शुभकामना.
Makar Sankranti Wishes Images HD |
बाजरे की रोटी, निम्बू का अचार,
सूरज की किरणे, चाँद की चांदनी,
और अपनों का प्यार,
हर जीवन हो खुशहाल,
मुबारक हो आपको संक्रांति का त्यौहार.
त्योहार नही होता अपना पराया,
त्योहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुंड में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें.
Makar Sankranti Greetings |
ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम.
ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना,
क्यों की संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कही पतंग कही दही चुरा कही खिचड़ी,
सब कुछ का है मिल कर ख़ुशी मनाना.
Makar Sankranti 2019 Wishes |
तन में मस्ती मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन गुड में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ायें पतंग,
और भर ले आकाश में अपने रंग.
Makar Sankranti Greetings in Hindi
काट ना सके कभी कोई पतंग आप की,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छु लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाईया आसमान की.
Happy Makar Sankranti |
सूरज की राशी बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे.